Tata Capital IPO: क्या यह टाटा टेक्नोलॉजी जैसी करेगा ग्रैंड लिस्टिंग? जानें तारीख, प्राइस और डिटेल्स

टाटा कैपिटल IPO के जरिए लगभग 17000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह भारत के सबसे बड़े IPO में से एक होगा. टाटा ग्रुप का नाम और भरोसा इस IPO को खास बनाता है. लेकिन क्या यह टाटा टेक्नोलॉजी की तरह शानदार शुरुआत करेगा, जो 140 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था? आइए, इस IPO के बारे में विस्तार से समझते हैं.

TATA Capital IPO Image Credit: Money 9 Live

TATA Capital IPO: टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की एक बड़ी वित्तीय कंपनी है. यह जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. यह कंपनी होम लोन, पर्सनल लोन, और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी कई सेवाएं देती है. इसका IPO अक्टूबर 2025 में आने वाला है. इसके जरिए यह लगभग 17000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह भारत के सबसे बड़े IPO में से एक होगा. टाटा ग्रुप का नाम और भरोसा इस IPO को खास बनाता है. लेकिन क्या यह टाटा टेक्नोलॉजी की तरह शानदार शुरुआत करेगा, जो 140 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था? आइए, इस IPO के बारे में विस्तार से समझते हैं.

साल 2025 में अब तक तीन BFSI कंपनियों ने 16770 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह कुल IPO फंड का 21 फीसदी से ज्यादा है. और यह रफ्तार रुकने वाली नहीं है. करीब 15 और कंपनियां बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. प्राइम डेटाबेस के अनुसार, BFSI क्षेत्र में 2.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का IPO पाइपलाइन है. इस भीड़ में एक नाम जो सुर्खियों में है, वह टाटा कैपिटल है.

टाटा कैपिटल क्या है?

टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय कंपनी है. यह टाटा संस के अधीन एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में काम करती है. यह भारत में एक भरोसेमंद नाम है और कई तरह की वित्तीय सेवाएं देती है. यह कंपनी कमर्शियल फाइनेंस, कंज्यूमर लोन, वेल्थ मैनेजमेंट और टाटा कार्ड्स के वितरण जैसे क्षेत्रों में काम करती है. इसके अलावा, टाटा कैपिटल की सहायक कंपनियां भी हैं. इसमें टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस, टाटा सिक्योरिटीज शामिल है. यह सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के साथ डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के रूप में भी रजिस्टर्ड है.

टाटा कैपिटल का IPO

टाटा कैपिटल को SEBI से अगस्त 2025 में अपने IPO के लिए मंजूरी मिली. यह कंपनी अब अक्टूबर 2025 में बाजार में उतरने की तैयारी में है. इस IPO का साइज लगभग 17000 करोड़ रुपये होगा. यह पिछले दस सालों में सबसे बड़े IPO में से एक होगा. IPO में दो हिस्से होंगे. पहला नया इश्यू (210 मिलियन शेयर) और दूसरा ऑफर फॉर सेल (OFS) (लगभग 475.8 मिलियन शेयर). टाटा संस 88.6 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. वे 230 मिलियन शेयर बेचेगी.

इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC), जिसके पास 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है वो 35.8 मिलियन शेयर बेचेगी. कर्मचारियों के लिए भी 5 फीसदी शेयर रिजर्व होंगे. IPO का कुल साइज 15511.87 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय नहीं हुए हैं. यह 6 अक्टूबर को खुलने वाला है. यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है. इस IPO का बुक-रनिंग मैनेजर्स (कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन, आदि) है.

सोर्स: टाटा कैपिटल DRHP

टाटा कैपिटल की ताकत

IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी पूंजी (टियर-1 कैपिटल) को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतों, जैसे लेंडिंग के लिए करेगी. साथ ही, शेयर बाजार में लिस्टिंग से कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और उसे नए अवसर मिलेंगे. OFS के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकेंगे. टाटा कैपिटल की सबसे बड़ी ताकत टाटा ग्रुप का 150 साल पुराना टाटा ग्रुप का नाम और विश्वसनीयता है.

यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी NBFC जो 22,700 करोड़ रुपये के लोन देती है. 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,496 ब्रांच और डिजिटल प्लेटफॉर्म है. मई 2025 में टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस का विलय हुआ, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दी. इस विलय से कंपनी का साइज बढ़ेगी. ग्राहक आधार और सेवाएं बढ़ेंगी. Capital and assets मजबूत होगी. कर्मचारियों को नए अवसर मिलेंगे.

टाटा कैपिटल IPO

विवरणजानकारी
IPO खुलने की तारीखसोमवार, 6 अक्टूबर 2025
IPO बंद होने की तारीखबुधवार, 8 अक्टूबर 2025
अलॉटमेंट डेटगुरुवार, 9 अक्टूबर 2025
रिफंड शुरू होने की तारीखशुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
शेयर्स डीमैट में जमा होने की तारीखशुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025
लिस्टिंग की तारीख (लगभग)सोमवार, 13 अक्टूबर 2025
UPI के लिए कट-ऑफ समयबुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे
IPO की तारीख6 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025
लिस्टिंग तारीख[अभी तय नहीं]
फेस वैल्यू₹10
एक लॉट का आकार46 शेयर
बिक्री का प्रकारनई पूंजी + ऑफर फॉर सेल
कुल शेयरों की संख्या47,58,24,280 शेयर (कुल ₹15,511.87 करोड़)
नई इश्यू की संख्या21,00,00,000 शेयर (कुल ₹6,846.00 करोड़)

जोखिम क्या है

  1. कुछ लोन स्टेज 3 (डिफॉल्ट) में हैं. यह कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं.
  2. रियल एस्टेट सेक्टर में दिक्कतें कंपनी के होम लोन और प्रॉपर्टी लोन को प्रभावित कर सकती हैं.
  3. लोन पोर्टफोलियो में बदलाव से वित्तीय प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

बाजार की स्थिति

हाल के समय में NBFC के लिए बाजार की स्थिति थोड़ी मुश्किल रही है. कई कंपनियों, जैसे SK फाइनेंस और वेरिटास फाइनेंस ने अपने IPO टाल दिए. लेकिन कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जैसे, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून 2025 में 12500 करोड़ रुपये जुटाए और बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर 2024 में 135 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की.

टाटा टेक्नोलॉजी से तुलना

टाटा कैपिटल का आईपीओ टाटा ग्रुप का दूसरा बड़ा आईपीओ होगा. टाटा टेक्नोलॉजी ने 140 फीसदी प्रीमियम के साथ शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अब इसका शेयर 25 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. टाटा कैपिटल का मजबूत बिजनेस और टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय इसे मजबूती दे सकता है. यह टाटा टेक्नोलॉजी की तरह ब्लॉकबस्टर होगा या नहीं, यह बाजार की स्थिति और निवेशकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा.

वित्तीय आंकड़े (₹ करोड़ में)

Period EndedAssetsTotal IncomeProfit After TaxEBITDANet WorthReserves and SurplusTotal Borrowing
30 जून 20252,52,254.287,691.651,040.935,565.8632,761.7329,260.882,11,851.60
31 मार्च 20252,48,465.0128,369.873,655.0220,338.2232,587.8224,299.362,08,414.93
31 मार्च 20241,76,693.9818,198.383,326.9614,247.7623,540.1918,121.831,48,185.29
31 मार्च 20231,35,626.1013,637.492,945.7710,763.2217,959.0611,899.321,13,

डेटा सोर्स: BSE, TATA CAPITAL DRHP, CHITTORGARH, Equity master

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.