Ganesh vs Atlanta IPO: लिस्टिंग से पहले एक के GMP ने दिया झटका, डिस्‍काउंट पर लिस्ट होने के संकेत, दूसरा भर रहा फर्राटा

29 सितंबर को शेयर बाजार में दो IPO कदम रखने जा रहे हैं. इनके शेयर आज बाजार में लिस्‍ट होंगे. निवेशकों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP क्‍या दे रहा है संकेत, और कितने मुनाफे की है उम्‍मीद, चेक करें पूरी डिटेल.

Ganesh Consumer Products vs Atlanta Electricals IPO की लिस्टिंग 29 सितंबर को Image Credit: money9

Ganesh Consumer Products vs Atlanta Electricals IPO listing: आज यानी 29 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में दो बड़ी कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है, जिन पर निवेशकों की निगाहें टिकी हैं. इनमें से एक जहां FMCG क्षेत्र की कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स है, तो वहीं दूसरी कंपनी इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर की अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स है, जो मुख्‍य रूप से ट्रांसफॉर्मर बनाती है. इसके शेयर आज BSE और NSE दोनों में लिस्ट होंगे. अगर आपने भी इनमें दांव लगाया है, तो GMP क्‍या दे रहा है संकेत जानिए डिटेल.

Ganesh Consumer Products IPO

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO 22 से 24 सितंबर तक खुला था, जिसकी अलॉटमेंट प्रक्रिया 25 सितंबर को पूरी हुई. IPO का प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत ₹408.80 करोड़ जुटाए, जिसमें 40.37 लाख शेयरों की फ्रेश इश्यू जिसकी कीमत ₹130 करोड़ और 86.58 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल यानी ₹278.80 करोड़ की पेशकश थी.

कितना मिला था सब्‍सक्रिप्‍शन?

IPO को कुल 2.67 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 1.15 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 4.34 गुना और क़्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 4.18 गुना सब्सक्रिप्शन दिया.

डरा रहा GMP

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Ganesh Consumer Products IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों को डरा रहा है. क्‍योंकि ये ₹-9 पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹313 है, जो प्राइस बैंड ₹322 से कम है. जीएमपी के मुताबिक इस‍की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हो सकती है.

Atlanta Electricals IPO

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का IPO भी 22 से 24 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला था, जिसकी लिस्टिंग 29 सितंबर को होगी. इसका अलॉटमें 25 सितंबर को हुआ और शेयर 26 सितंबर को डिमैट खातों में क्रेडिट किए गए.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्‍ते पेनी स्‍टॉक ने काटा गदर, लगातर 16 दिन से अपर सर्किट, एक महीने में 39% चढ़ा

अच्‍छा मिला रिस्‍पांस

इस IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान अच्‍छा रिस्‍पांस मिला और अंतिम दिन तक सब्सक्रिप्शन 72.16 गुना दर्ज किया गया. इसे रिटेल श्रेणी में 10.76 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 194.77 गुना और NII श्रेणी में 55.82 गुना बोलियां मिलीं.

क्‍या कहता है GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Atlanta Electricals IPO का प्राइस बैंड ₹754 है, जबकि ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹114 पर है. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹868 हो सकता है, जो लगभग 15.12% का मुनाफा दिखा रहा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.