WeWork ला रही ₹3000 करोड़ का IPO, Amazon से लेकर JP Morgan और Discovery हैं क्लाइंट, बिडिंग 3 अक्टूबर से
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड, जो प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदान करती है, अक्टूबर के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे. 1 अक्टूबर से एंकर इन्वेस्टर्स और 3-7 अक्टूबर तक अन्य निवेशक बिड कर सकेंगे, जबकि लिस्टिंग 10 अक्टूबर को हो सकती है.
WeWork India IPO Details: प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी WeWork India Management Ltd का IPO अक्टूबर के पहले हफ्ते में आने वाला है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार यह इश्यू 3,000 करोड़ रुपये का होने वाला है. 1 अक्टूबर को एंकर इन्वेस्टर इसमें निवेश कर पाएंगे. यह इश्यू पूरा का पूरा OFS है. यानी इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएगी. एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी (Embassy Buildcon LLP) और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (1 Ariel Way Tenant Ltd) अपने शेयर बेचेंगे. हालांकि अभी तक इसके प्राइस बैंड और लॉट साइज जारी नहीं किए गए हैं.
WeWork India डिटेल्स
WeWork India का इश्यू 3 अक्टूबर को बिडिंग के लिए खुलेगा. निवेशक 7 अक्टूबर तक इसमें निवेश कर सकेंगे. कंपनी के प्रमोटर 4,37,53,952 शेयर बेच रहे हैं. PTI ने बताया है कि इस इश्यू का साइज 3000 करोड़ रुपये का होने वाला है. मौजूदा वक्त में, एम्बेसी ग्रुप की वीवर्क इंडिया में लगभग 76.21 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि वीवर्क ग्लोबल की 23.45 फीसदी हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: WeWork का ग्रीन एजेंडा! 97% वेस्ट सेग्रीगेशन और वॉटर सेविंग से बनेगा सस्टेनेबिलिटी ब्लूप्रिंट
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
इस इश्यू के लिए बिडिंग शुरू होने में अभी 5 दिन बचे हुए हैं. 7 अक्टूबर को आईपीओ बंद होने के बाद 8 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने का अनुमान है. इसके बाद 10 अक्टूबर को NSE और BSE पर कंपनी लिस्ट हो सकती है.
किसके लिए कितना हिस्सा है रिजर्व?
निवेशक कैटेगरी | शेयरों की संख्या |
---|---|
QIB | नेट इश्यू का 75% से अधिक नहीं |
Retail | नेट इश्यू का 10% से अधिक नहीं |
NII | नेट इश्यू का 15% से अधिक नहीं |
क्या करती है कंपनी?
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड एक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर है, जो भारत में 2016 में शुरू हुई. यह कंपनी विभिन्न प्रकार के वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जैसे कस्टम-डिजाइन बिल्डिंग्स, फ्लोर और ऑफिस, एंटरप्राइज ऑफिस सुइट्स, टेलर-मेड मैनेज्ड ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, को-वर्किंग स्पेस और हाइब्रिड डिजिटल सॉल्यूशंस शामिल है. यह बड़ी कंपनियों, छोटे बिजनेस, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए हाई-क्वालिटी वर्कस्पेस उपलब्ध कराती है. जून 2024 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो का 93% ग्रेड A ऑफिस स्पेस था, जिसमें 5.87 मिलियन स्क्वायर फीट शामिल है. क्लाइंट्स की बात करें तो अमेजन वेब सर्विसेज इंडिया प्राइवेट, जेपी मॉर्गन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिस्कवरी कम्युनिकेशंस और अन्य बड़ी कंपनियों का नाम क्लाइंट लिस्ट में शामिल है.