45 देशों में फैला कस्टमर बेस, डिफेंस से लेकर मेडिकल और ऑटो सेक्टर में सर्विस; IPO के लिए फाइल किया DRHP

बेंगलुरु की Indo-MIM Limited, जो मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग (MIM) में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है, ने IPO के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किए हैं. कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा निवेशक 12.97 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से बेचेंगे.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Indo MIM IPO DRHP: बेंगलुरु की Indo-MIM Limited, जो मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग (MIM) में विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक है, ने SEBI में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं. इस ऑफर के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा निवेशक 12.97 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे. इसके अलावा, कंपनी IPO से पहले 200 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है, जो नई इश्यू की राशि को घटा सकता है.

IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल?

ड्राफ्ट प्रोस्पेक्टस के मुताबिक, नए शेयरों से मिलने वाली राशि का प्रमुख हिस्सा कर्ज चुकाने और पुराने भुगतान में लगाया जाएगा, जबकि बची हुई राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होगी. OFS से कंपनी को कोई रकम नहीं मिलेगी.

क्या है कंपनी का कारोबार?

Indo-MIM की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग, इन्वेस्टमेंट कास्टिंग, प्रिसिजन मशीनिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (3D प्रिंटिंग) में वैश्विक नेता बन चुकी है. इसके बड़े प्रोडक्शन सेंटर बैंगलुरु, तिरुपति और अमेरिका में हैं. कंपनी के ग्राहक आधार में एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, मेडिकल डिवाइसेज, कंज्यूमर गुड्स और डिफेंस सेक्टर शामिल हैं. वित्तीय दृष्टि से, FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 3,329.6 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 2,870.4 करोड़ रुपये की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. FY23 में रेवेन्यू 2,692.8 करोड़ रुपये था, जो पिछली अवधि की तुलना में 24 फीसदी बढ़ा.

प्रमोटर और शेयरहोल्डिंग

कंपनी के प्रमोटर हैं Green Meadows Investments Ltd, कृष्णा चिवुकुला, कृष्णा चिवुकुला जूनियर, राज चिवुकुला और जगदंबा चंद्रशेखर. OFS के तहत प्रमोटर और संस्थागत निवेशक, जिनमें IIT मद्रास भी शामिल है, अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे.

इंडस्ट्री और मार्केट संभावनाएं

Indo-MIM के ड्राफ्ट रिपोर्ट के अनुसार, MIM इंडस्ट्री में मजबूत तेजी की संभावनाएं हैं. Frost & Sullivan की रिपोर्ट बताती है कि वैश्विक MIM मार्केट $3.7 बिलियन (2024) से बढ़कर $5.6 बिलियन (2029) हो जाएगा. इस वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण हैं ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, डिफेंस और मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री में बढ़ती मांग. इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Kotak Mahindra Capital, ICICI Securities, HDFC Bank, Axis Capital और SBI Capital Markets हैं. प्रस्तावित रूप से कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- TruAlt Bioenergy IPO का सब्सक्रिप्शन ठंडा, लेकिन GMP है दमदार; 30 शेयरों के लिए लगाने होंगे इतने पैसे