इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी लाने जा रही IPO, फाइल किया DRHP; 500 करोड़ रुपये जुटाने का है लझ्य; चेक करें डिटेल
गुजरात की कंपनी रोटोमैग एनर्टेक ने SEBI के पास IPO के लिए DRHP फाइल किया हैं. इस IPO के जरिए कंपनी लगभग 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. रोटोमैग एनर्टेक डायरेक्ट करंट (DC) मोटर, सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और फोटोवोल्टिक स्ट्रिंग इनवर्टर बनाती है. ये प्रोडक्ट्स कंपनी भारत में छह कारखानों में बनाती है.
Rotomag Enertec IPO: गुजरात की कंपनी रोटोमैग एनर्टेक ने SEBI के पास IPO के लिए DRHP फाइल किया हैं. इस IPO के जरिए कंपनी लगभग 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी नए शेयर जारी करेगी. साथ ही, कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 2.4 करोड़ शेयर बेचेंगे. इनमें बैनयानट्री भी शामिल है. यह बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत होगी. कंपनी इसके अलावा 100 करोड़ रुपये तक का एक प्री-आईपीओ राउंड भी कर सकती है. यह प्रक्रिया रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास जमा करने से पहले होगी.
किसकी कितनी हिस्सेदारी
फिलहाल, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 75.59 फीसदी है, जबकि बाकी 24.41 फीसदी हिस्सा पब्लिक शेयरधारकों के पास है. बैनयानट्री ग्रोथ कैपिटल की हिस्सेदारी 17.58 फीसदी है. यह उसने साल 2015 में इक्विटी शेयर और CCDs के जरिए खरीदी थी. डिबेंचर एक तरह का कर्ज होता है, जो बाद में शेयर में बदल सकता है.
रोटोमैग एनर्टेक डायरेक्ट करंट (DC) मोटर, सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और फोटोवोल्टिक स्ट्रिंग इनवर्टर बनाती है. ये प्रोडक्ट्स कंपनी भारत में छह कारखानों में बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट कई उद्योगों में इस्तेमाल होते हैं, जैसे प्लास्टिक, कपड़ा, पंप, पवन ऊर्जा, निर्माण उपकरण, सामग्री हैंडलिंग, फ्लोरकेयर, बिजली वितरण, होइस्ट और विंच, और रेलवे. ये सभी उद्योग हमारे रोजमर्रा के जीवन और औद्योगिक कामकाज में महत्वपूर्ण हैं.
इन कामों में इस्तेमाल होगा पैसा
IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई कामों के लिए करेगी. इसमें NCDs को भुनाना शामिल है. NCDs एक तरह का कर्ज होता है, जिसे कंपनी चुकाना चाहती है. इसके अलावा, पैसा कंपनी के वर्किंग कैपिटल और अन्य सामान्य जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल होगा. ऑफर-फॉर-सेल से मिलने वाला पैसा उन शेयरधारकों को जाएगा, जो अपने शेयर बेच रहे हैं, जैसे बैनयानट्री और अन्य.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 167.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह पिछले साल के 71.4 करोड़ रुपये के मुनाफे से 134.7 फीसदी ज्यादा है. यानी कंपनी का मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया. कंपनी की इनकम भी बढ़ी है. इस साल कंपनी की इनकम 1265 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल के 694.2 करोड़ रुपये से 82.2 फीसदी अधिक है. इससे पता चलता है कि कंपनी तेजी से बढ़ रही है और उसका कारोबार अच्छा चल रहा है.
इस IPO को मैनेज करने के लिए तीन मर्चेंट बैंकर नियुक्त किए गए हैं. इक्विरस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया और जेएम फाइनेंशियल. ये कंपनियां IPO की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगी. मर्चेंट बैंकर निवेशकों और कंपनी के बीच एक पुल का काम करते हैं.
डेटा सोर्स: CNBC
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.