Upcoming IPO: 4 मेनबोर्ड, 16 SME, 27 लिस्टिंग… अगला हफ्ता IPO से गुलजार रहेगा बाजार; दांव लगाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते, यानी 29 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में 20 नई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई नई कंपनियां निवेश का मौका दे रही हैं. ये सभी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. इसके अलावा, 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं.

IPO Image Credit: FreePik

Upcoming IPO: अगले हफ्ते, यानी 29 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में 20 नई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. इनमें 4 बड़ी कंपनियों के आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. ऐसे में अगले हफ्ते आने वाले सभी IPO के बारे में विस्तार से जानते है. साथ ही हम SME IPO के बारे में भी जानेंगे. इसके अलावा बाजार में लिस्ट होने वाले 27 कंपनियों के बारे में भी जानेंगे.

ग्लोटिस आईपीओ (Glottis IPO)

ग्लोटिस लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपना 307 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इसके शेयर की कीमत 120 से 129 रुपये के बीच होगी, और एक लॉट में 114 शेयर होंगे. यह IPO दो हिस्सों में है. पहला 160 करोड़ रुपये का नया शेयर इश्यू और 147 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS). इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई गाड़ियां खरीदने और कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए होगा. ग्लोटिस एक बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो ऊर्जा, इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रेनाइट, घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स, और FMCG जैसे कई क्षेत्रों में सेवाएं देती है.

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Fabtech Technologies IPO)

फैबटेक टेक्नोलॉजीज एक बायोफार्मा इंजीनियरिंग कंपनी है. यह 230.35 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इसके शेयर की कीमत 181 से 191 रुपये होगी और एक लॉट में 75 शेयर होंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से 1.2 करोड़ नए शेयरों का है, इसमें कोई OFS नहीं है. पैसे का इस्तेमाल कंपनी को बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल के लिए और सामान्य कामकाज के लिए होगा. फैबटेक फार्मास्यूटिकल उपकरणों के डिजाइन, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग जैसी सेवाएं देती है.

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ (Om Freight Forwarders IPO)

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स का आईपीओ भी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुलेगा. इसके शेयर की कीमत 128 से 135 रुपये होगी, और एक लॉट में 111 शेयर होंगे. यह 122.31 करोड़ रुपये का आईपीओ है. इसमें 24.44 करोड़ रुपये के नए शेयर और 97.88 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. OFS में कंपनी के मालिक राहुल जगन्नाथ जोशी, कामेश राहुल जोशी और हर्मेश राहुल जोशी अपने शेयर बेचेंगे. पैसे का इस्तेमाल नई गाड़ियां और भारी उपकरण खरीदने और कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए होगा. ओम फ्रेट एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो अंतरराष्ट्रीय फ्रेट फॉरवर्डिंग, वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम्स क्लीयरेंस जैसी सेवाएं देती है.

एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ (Advance Agrolife IPO)

एडवांस एग्रोलाइफ एक एग्रोकेमिकल कंपनी है. इसका 192.86 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुलेगा. इसके शेयर की कीमत 95 से 100 रुपये होगी और एक लॉट में 150 शेयर होंगे. यह पूरी तरह से 1.93 लाख नए शेयरों का आईपीओ है. पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कामकाज के लिए होगा. कंपनी खेती के लिए जरूरी प्रोडक्ट जैसे कीटनाशक, फफूंदनाशक, और पौधों की ग्रोथ बढ़ाने वाले प्रोडक्ट बनाती है.

अगले हफ्ते खुलने वाले SME के आईपीओ की लिस्ट

कंपनी का नामआईपीओ की तारीख (खुलने – बंद होने की)इश्यू साइज (रुपये में, करोड़)
(चिरहरित) Chiraharit29 सितंबर – 3 अक्टूबर31.07
(सोधानी कैपिटल) Sodhani Capital29 सितंबर – 1 अक्टूबर10.71
(विजयपीडी स्यूटिकल) Vijaypd Ceutical29 सितंबर – 1 अक्टूबर19.25
(ओम मेटालॉजिक) Om Metallogic29 सितंबर – 1 अक्टूबर22.35
(सुबा होटल्स) Suba Hotels29 सितंबर – 1 अक्टूबर75.47
(ढिल्लन फ्रेट कैरियर) Dhillon Freight Carrier29 सितंबर – 1 अक्टूबर10.08
(श्लोक्का डाईज) Shlokka Dyes30 सितंबर – 6 अक्टूबर63.50
(शिपवेव्स ऑनलाइन) Shipwaves Online30 सितंबर – 6 अक्टूबर56.35
(ग्रीनलीफ एनवायरोटेक) Greenleaf Envirotech30 सितंबर – 6 अक्टूबर21.90
(वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज) Valplast Technologies30 सितंबर – 3 अक्टूबर28.09
(बी.ए.जी. कन्वर्जेंस) B.A.G. Convergence30 सितंबर – 3 अक्टूबर48.72
(ज़ेलियो ई-मोबिलिटी) Zelio E-Mobility30 सितंबर – 3 अक्टूबर78.34
(शील बायोटेक) Sheel Biotech30 सितंबर – 3 अक्टूबर34.02
(इन्फिनिटी इन्फोवे) Infinity Infoway30 सितंबर – 3 अक्टूबर24.42
(मुनीश फोर्ज) Munish Forge30 सितंबर – 3 अक्टूबर73.92
(सनस्काई लॉजिस्टिक्स) Sunsky Logistics30 सितंबर – 3 अक्टूबर16.84

अगले हफ्ते 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. ये इस प्रकार है:-

डेटा सोर्स: BSE, chittorgarh

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.