Upcoming IPO: 4 मेनबोर्ड, 16 SME, 27 लिस्टिंग… अगला हफ्ता IPO से गुलजार रहेगा बाजार; दांव लगाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
अगले हफ्ते, यानी 29 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में 20 नई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई नई कंपनियां निवेश का मौका दे रही हैं. ये सभी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. इसके अलावा, 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं.
Upcoming IPO: अगले हफ्ते, यानी 29 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में 20 नई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. इनमें 4 बड़ी कंपनियों के आईपीओ और 16 SME आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. ऐसे में अगले हफ्ते आने वाले सभी IPO के बारे में विस्तार से जानते है. साथ ही हम SME IPO के बारे में भी जानेंगे. इसके अलावा बाजार में लिस्ट होने वाले 27 कंपनियों के बारे में भी जानेंगे.
ग्लोटिस आईपीओ (Glottis IPO)
ग्लोटिस लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपना 307 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इसके शेयर की कीमत 120 से 129 रुपये के बीच होगी, और एक लॉट में 114 शेयर होंगे. यह IPO दो हिस्सों में है. पहला 160 करोड़ रुपये का नया शेयर इश्यू और 147 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS). इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई गाड़ियां खरीदने और कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए होगा. ग्लोटिस एक बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो ऊर्जा, इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रेनाइट, घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स, और FMCG जैसे कई क्षेत्रों में सेवाएं देती है.
फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Fabtech Technologies IPO)
फैबटेक टेक्नोलॉजीज एक बायोफार्मा इंजीनियरिंग कंपनी है. यह 230.35 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इसके शेयर की कीमत 181 से 191 रुपये होगी और एक लॉट में 75 शेयर होंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से 1.2 करोड़ नए शेयरों का है, इसमें कोई OFS नहीं है. पैसे का इस्तेमाल कंपनी को बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल के लिए और सामान्य कामकाज के लिए होगा. फैबटेक फार्मास्यूटिकल उपकरणों के डिजाइन, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग जैसी सेवाएं देती है.
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ (Om Freight Forwarders IPO)
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स का आईपीओ भी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुलेगा. इसके शेयर की कीमत 128 से 135 रुपये होगी, और एक लॉट में 111 शेयर होंगे. यह 122.31 करोड़ रुपये का आईपीओ है. इसमें 24.44 करोड़ रुपये के नए शेयर और 97.88 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. OFS में कंपनी के मालिक राहुल जगन्नाथ जोशी, कामेश राहुल जोशी और हर्मेश राहुल जोशी अपने शेयर बेचेंगे. पैसे का इस्तेमाल नई गाड़ियां और भारी उपकरण खरीदने और कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए होगा. ओम फ्रेट एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो अंतरराष्ट्रीय फ्रेट फॉरवर्डिंग, वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम्स क्लीयरेंस जैसी सेवाएं देती है.
एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ (Advance Agrolife IPO)
एडवांस एग्रोलाइफ एक एग्रोकेमिकल कंपनी है. इसका 192.86 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुलेगा. इसके शेयर की कीमत 95 से 100 रुपये होगी और एक लॉट में 150 शेयर होंगे. यह पूरी तरह से 1.93 लाख नए शेयरों का आईपीओ है. पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कामकाज के लिए होगा. कंपनी खेती के लिए जरूरी प्रोडक्ट जैसे कीटनाशक, फफूंदनाशक, और पौधों की ग्रोथ बढ़ाने वाले प्रोडक्ट बनाती है.
अगले हफ्ते खुलने वाले SME के आईपीओ की लिस्ट
कंपनी का नाम | आईपीओ की तारीख (खुलने – बंद होने की) | इश्यू साइज (रुपये में, करोड़) |
---|---|---|
(चिरहरित) Chiraharit | 29 सितंबर – 3 अक्टूबर | 31.07 |
(सोधानी कैपिटल) Sodhani Capital | 29 सितंबर – 1 अक्टूबर | 10.71 |
(विजयपीडी स्यूटिकल) Vijaypd Ceutical | 29 सितंबर – 1 अक्टूबर | 19.25 |
(ओम मेटालॉजिक) Om Metallogic | 29 सितंबर – 1 अक्टूबर | 22.35 |
(सुबा होटल्स) Suba Hotels | 29 सितंबर – 1 अक्टूबर | 75.47 |
(ढिल्लन फ्रेट कैरियर) Dhillon Freight Carrier | 29 सितंबर – 1 अक्टूबर | 10.08 |
(श्लोक्का डाईज) Shlokka Dyes | 30 सितंबर – 6 अक्टूबर | 63.50 |
(शिपवेव्स ऑनलाइन) Shipwaves Online | 30 सितंबर – 6 अक्टूबर | 56.35 |
(ग्रीनलीफ एनवायरोटेक) Greenleaf Envirotech | 30 सितंबर – 6 अक्टूबर | 21.90 |
(वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज) Valplast Technologies | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 28.09 |
(बी.ए.जी. कन्वर्जेंस) B.A.G. Convergence | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 48.72 |
(ज़ेलियो ई-मोबिलिटी) Zelio E-Mobility | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 78.34 |
(शील बायोटेक) Sheel Biotech | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 34.02 |
(इन्फिनिटी इन्फोवे) Infinity Infoway | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 24.42 |
(मुनीश फोर्ज) Munish Forge | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 73.92 |
(सनस्काई लॉजिस्टिक्स) Sunsky Logistics | 30 सितंबर – 3 अक्टूबर | 16.84 |
अगले हफ्ते 27 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. ये इस प्रकार है:-
- गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Ganesh Consumer Products)
- अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स (Atlanta Electricals)
- सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (Solarworld Energy Solutions)
- सेशासाई टेक्नोलॉजीज (Seshaasai Technologies)
- आनंद राठी शेयर (Anand Rathi Share)
- जारो एजुकेशन (Jaro Education)
- जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग (Jain Resource Recycling)
- बीएमडब्ल्यू वेंचर्स (BMW Ventures)
- ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज (Epack Prefab Technologies)
- जिनकुशल इंडस्ट्रीज (Jinkushal Industries)
- ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy)
- प्राइम केबल इंडस्ट्रीज (Prime Cable Industries)
- भारतरोहन एयरबोर्न इनोवेशंस (BharatRohan Airborne Innovations)
- एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस (NSB BPO Solutions)
- ट्रू कलर्स (True Colors)
- मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस (Matrix Geo Solutions)
- इकोलाइन एक्सिम (Ecoline Exim)
- आप्टस फार्मा (Aptus Pharma)
- सिस्टमैटिक इंडस्ट्रीज (Systematic Industries)
- गुरुनानक एग्रीकल्चर (Gurunanak Agriculture)
- प्रारूह टेक्नोलॉजीज (Praruh Technologies)
- सॉलवेक्स एडिबल्स (Solvex Edibles)
- जस्टो रियलफिनटेक (Justo Realfintech)
- तेलगे प्रोजेक्ट्स (Telge Projects)
- चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजीज (Chatterbox Technologies)
- ईयरकार्ट (Earkart)
- गुजरात पीनट (Gujarat Peanut)
डेटा सोर्स: BSE, chittorgarh
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.