Pace Digitek IPO का पहले दिन सब्सक्रिप्शन रहा फीका, लेकिन GMP नजर आ रहा दमदार

Pace Digitek IPO: यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से 819.15 करोड़ रुपये के 3.74 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. एक निवेशक न्यूनतम 68 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.

पेस डिजिटेक आईपीओ का जीएमपी. Image Credit: Getty image

Pace Digitek IPO: पेस डिजिटेक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का सब्सक्रिप्शन पहले दिन ठंडा रहा. शुक्रवार 26 सितंबर को पेस डिजिटेक के पब्लिक ऑफर को कुल 0.16 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. पेस डिजिटेक लिमिटेड का आईपीओ 819.15 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से 819.15 करोड़ रुपये के 3.74 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. एक निवेशक न्यूनतम 68 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.

किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

पेस डिजिटेक के आईपीओ को पहले दिन कुल 0.16 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.17 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 0.09 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 0.18 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और एम्पलॉई के लिए रिजर्व हिस्से को पहले दिन कुल 0.33 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

नए इश्यू से प्राप्त राशि में से 630 करोड़ रुपये का उपयोग सहायक कंपनी पेस रिन्यूएबल एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए कैपेएक्स के लिए किया जाएगा, ताकि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ एक परियोजना के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित किया जा सके और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी.

कब होगी लिस्टिंग?

पेस डिजिटेक आईपीओ की सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर 2025 को ओपन हुआ और 30 सितंबर 2025 को बंद होगा. पेस डिजिटेक आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर 2025 को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग बीएसई, एनएसई पर 6 अक्टूबर 2025 को अनुमानित है.

क्या करती है कंपनी?

पेस डिजिटेक एक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो टावरों और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के लिए मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी टेलीकॉम, एनर्जी और आईसीटी सेक्टर्स में काम करती है और भारत, म्यांमार और अफ्रीका में मौजूद है.

कितना है पेस डिजिटेक आईपीओ का जीएमपी?

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, शुक्रवार को पेस डिजिटेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 32 रुपये पर नजर आया. 219 रुपये के प्राइस बैंड के साथ पेस डिजिटेक आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 251 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी प्रति शेयर निवेशक को 14.61 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.