मुंबई की कंपनी ला रही ₹230 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, GMP दे रहा 18.32% लिस्टिंग गेन का इशारा
fabtech ipo 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. जो निवेशक ऐसे आईपीओ में निवेश की तलाश में हैं जिसकी कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है. ऐसे में ये एक मौका हो सकता है. इसका जीएमपी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
Fabtech Technologies IPO: फार्मास्युटिकल, बायोटेक और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी Fabtech Technologies अपना IPO लेकर आ रही है. ये 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसमें 1 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. अगर आप भी इसमें दांव की सोच रहे हैं तो जानिए कंपनी में कितना दम है.
प्राइस बैंड और इश्यू साइज
Fabtech Technologies IPO ₹230.35 करोड़ का है. ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा. जिसमें कंपनी 1.21 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. IPO का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 प्रति शेयर तय किया है.
कितने शेयर खरीदना जरूरी?
Fabtech Technologies ने IPO का लॉट साइज 75 शेयरों का है. इसमें न्यूनतम निवेश (रिटेल निवेशक): ₹14,325 रुपये है.
GMP है तेज
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Fabtech Technologies IPO का GMP ₹35 है, जिसे अंतिम बार 26 सितंबर 2025 को सुबह 11:57 बजे दर्ज किया गया था. ये अपने प्राइस बैंड 191 रुपये के मुकाबले ₹226 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर अपेक्षित 18.32% के फायदे की उम्मीद है.
IPO की अहम तारीखें और डिटेल्स
ओपनिंग डेट: 29 सितंबर 2025
क्लोजिंग डेट: 1 अक्टूबर 2025
शेयर अलॉटमेंट: 3 अक्टूबर 2025 को संभावित
लिस्टिंग: 7 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर
IPO मैनेजमेंट
बुक रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी Unistone Capital Pvt. Ltd. को दी गई है, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका Bigshare Services Pvt. Ltd. निभा रही है.
यह भी पढ़ें: तहलका मचा रहा है ये डिफेंस स्टॉक, Ircon से 139 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही हुआ रॉकेट, 2 दिन में 16% चढ़ा
कंपनी का कारोबार
Fabtech Technologies एक एंड-टू-एंड टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है जो फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करता है. कंपनी डिजाइन से लेकर कमीशनिंग, वैलिडेशन और सर्टिफिकेशन तक की पूरी प्रक्रिया को हैंडल करती है.
31 जुलाई 2025 तक Fabtech ने 62 से अधिक देशों में 51 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. इसमें सऊदी अरब, मिस्र, बांग्लादेश, यूएई, श्रीलंका, अल्जीरिया, और इथियोपिया जैसे देश शामिल हैं. कंपनी की खास मौजूदगी उभरते बाजारों जैसे भारत, केन्या, टर्की, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और तंजानिया में भी है.
ऑर्डर बुक और सब्सिडियरीज
31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास ₹476.24 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है. Fabtech की तीन पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां हैं. Fabtech ने FY24 से FY25 के बीच अपने रेवेन्यू में 46% और मुनाफे में 71% की जोरदार बढ़त दर्ज की है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.