Jain Resource Recycling vs BMW Ventures IPO: एक की GMP धड़ाम तो दूसरे ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

Jain Resource Recycling IPO और BMW Ventures IPO के आज सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था. ऐसे में यह जानना काफी अहम है कि दोनों IPO को कितना सब्सक्राइब किया गया है. इन दोनों IPO में निवेश का मौका एक दिन और मिलेगा. इससे पहले दोनों ही IPO के GMP अलग-अलग कहानी बता रहे थे.

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ vs बीएमडब्ल्यू वेंचर्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Jain Resource Recycling IPO vs BMW Ventures IPO: निवेशकों के लिए अभी कई IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. ऐसे में सबकी नजर Jain Resource Recycling IPO और BMW Ventures IPO पर टिकी हुई है. आज इन दोनों IPO के सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन था, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन सा IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है. दोनों IPO के GMP को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किसका GMP क्या है और इसके अनुसार कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Jain Resource Recycling IPO: डिटेल्स

Jain Resource Recycling IPO 1,250 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 सितंबर 2025 को खुला था और 26 सितंबर 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 29 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसका लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है.

Jain Resource Recycling IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Jain Resource Recycling IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 1.61 गुना, NII कैटेगरी में 0.49 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO का प्राइस बैंड 220-232 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, एक लॉट में 64 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,848 रुपये की आवश्यकता होगी.

Jain Resource Recycling IPO: GMP में गिरावट

Jain Resource Recycling IPO के GMP में गुरुवार को गिरावट देखी गई. Investorgain के अनुसार इसका GMP 17 रुपये है, जिसे 25 सितंबर 2025 को 06:00 PM पर अपडेट किया गया. यह अपने प्राइस 232 रुपये के मुकाबले 249 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, ऐसे में निवेशकों को 7.33 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1,088 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

BMW Ventures IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका

BMW Ventures IPO 231.66 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. यह IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए 24 सितंबर 2025 को खुला था और 26 सितंबर 2025 को बंद हुआ. इसका अलॉटमेंट 29 सितंबर 2025 को होने की संभावना है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को हो सकती है.

BMW Ventures IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

BMW Ventures IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक कुल 0.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 1.08 गुना, NII कैटेगरी में 0.05 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, इसका लॉट साइज 151 शेयर का है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,949 रुपये की आवश्यकता होगी.

BMW Ventures IPO: GMP में उछाल

BMW Ventures IPO के GMP में गुरुवार को बढ़ोतरी हुई. Investorgain के अनुसार इसका GMP 8 रुपये है, जिसे 25 सितंबर 2025 को 06:01 PM पर अपडेट किया गया. यह अपने प्राइस 99 रुपये के मुकाबले 107 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, ऐसे में निवेशकों को 8.08 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1,208 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Anand Rathi, Seshaasai समेत चारों IPO पर निवेशकों की लगी लंबी कतार, आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन में बना रिकॉर्ड

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.