टेलीकॉम इन्फ्रा कंपनी ला रही IPO, Jio-Airtel और भारत सरकार भी क्लाइंट, Choice ने कहा–’सब्सक्राइब’

टेलीकॉम और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस कंपनी Pace Digitek Limited अपना IPO ला रही है. कंपनी 100% फ्रेश इश्यू के जरिए करीब 819 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह इश्यू 26 सितंबर 2025 से खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा. ब्रोकरेज फर्म चॉइस ने इसे 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है.

आईपीओ Image Credit: Canva/Money9live

Pace Digitek DC टेलीकॉम सेक्टर के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चचर तैयार करती है. कंपनी पावर सप्लाई, SMPS, रेक्टिफायर मॉड्यूल, बैटरियां, AMF पैनल जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके साथ ही कंपनी EPC और O&M सेवाएं देती है. इनमें टेलीकॉम पैसिव प्रोजेक्ट्स, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, ICT और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इसकी सब्सिडियरी Lineage Power टेलीकॉम साइट्स पर इंटीग्रेटेड पावर मैनेजमेंट सिस्टम बनाती और इंस्टॉल करती है.

Jio, Airtel और भारत सरकार बड़े क्लाइंट

कंपनी के क्लाइंट्स की लिस्ट काफी स्ट्रॉन्ग है. इसमें Reliance Jio, Bharti Airtel जैसे टेलीकॉम दिग्गज और भारत सरकार के PSU प्रोजेक्ट्स, 4G सैचुरेशन प्रोग्राम्स शामिल हैं. FY25 में कंपनी का करीब 94% रेवेन्यू टेलीकॉम बिजनेस से आया है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

Pace Digitek IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने में करेगी. RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी करीब ₹630 करोड़ अपनी सब्सिडियरी Pace Renewable Energies Pvt Ltd में निवेश करेगी, ताकि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MSEDCL) को दिए गए प्रोजेक्ट के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) सेटअप किया जा सके. इसके अलावा बची हुई राशि का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट पर्पस में किया जाएगा.

ग्रोथ का तगड़ा ट्रैक रिकॉर्ड

कंपनी के फाइनेंशियल्स पर नजर डालें, तो इसका ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत नजर आता है. FY22 में Pace Digitek की ऑपरेटिंग इनकम ₹405.7 करोड़ थी, जो FY23 में बढ़कर ₹516.2 करोड़ हो गई. लेकिन असली धमाका FY24 में दिखा, जब यह आंकड़ा सीधा छलांग लगाकर ₹2,511.4 करोड़ तक पहुंच गया. यानी सिर्फ दो साल में कंपनी की रेवेन्यू चार गुना से ज्यादा हो गया. वहीं FY25 में भी कंपनी ने ₹2,438.8 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो हाई बेस के बावजूद स्थिर प्रदर्शन दर्शाता है. मुनाफे की बात करें तो FY23 में जहां कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ ₹16.5 करोड़ था, वहीं FY24 में यह ₹229.9 करोड़ और FY25 में ₹279.1 करोड़ तक पहुंच गया है.

Pace Digitek की मजबूती

कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल है, जिसमें टेलीकॉम, एनर्जी और ICT तीनों वर्टिकल्स के एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस मिलते हैं. इसके साथ ही कंपनी के पास स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है जिसमें Reliance Jio, Airtel और भारत सरकार जैसे बड़े क्लाइंट्स के प्रोजेक्ट शामिल हैं. GE Power Electronics India और Lineage Power ब्रांड के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने अपनी टेक्निकल एक्सपर्टाइज और बैकवर्ड इंटीग्रेशन को मजबूत किया है. बेंगलुरु स्थित एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज कंपनी को क्वालिटी और प्रोडक्शन एफिशिएंसी में बढ़त देती हैं.

क्या हैं बड़े जोखिम?

कंपनी के सामने सबसे बड़ा जोखिम इसके सीमित क्लाइंट्स हैं. कंपनी का करीब 89% रेवेन्यू टॉप-3 क्लाइंट्स से आता है, जिससे कस्टमर कंसन्ट्रेशन का खतरा है. टेलीकॉम और एनर्जी सेक्टर में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के चलते टेक्नोलॉजी ऑब्सोलेसेंस का रिस्क भी बना रहता है. कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से टेलीकॉम सेक्टर पर निर्भर है, जिससे पॉलिसी बदलाव या सेक्टर-स्पेसिफिक मंदी का सीधा असर पड़ सकता है. इसके अलावा, ऑर्डर बुक का बड़ा हिस्सा सरकारी प्रोजेक्ट्स से आता है, जिनमें पेमेंट डिले और टेंडरिंग अनिश्चितताओं का खतरा होता है. साथ ही, HFCL और Bondada Engineering जैसी कंपनियों से कड़ी कंपटीशन भी कंपनी की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है.

क्या है Choice की राय?

ब्रोकरेज हाउस Choice ने Pace Digitek IPO को लेकर ‘Subscribe’ करने की सलाह दी है. इसके पीछे स्ट्रॉन्ग क्लाइंट बेस के साथ ही बूमिंग टेलीकॉम इंफ्रा और 5G रोलआउट से जुड़े अपॉर्च्युनिटीज को अहम माना गया है. इसके साथ ही भरोसा जताया गया है कि कंपनी के पास आगे ग्रोथ करने के बड़े अवसर हैं, जिन्हें कंपनी अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ भुनाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: 361% PAT और 54% रेवेन्यू ग्रोथ; ब्रोकरेज का ‘लाडला’ बना ये IPO, 7 ने कहा-‘सब्सक्राइब’, GMP भी कमाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.