Corona Remedies IPO Vs Wakefit Innovations IPO: सब्सक्रिप्शन बंद, जानें किसका GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत

दिसंबर में खुले दो प्रमुख IPO का सब्सक्रिप्शन 10 दिसंबर को बंद हुआ, जिसमें एक ने मजबूत सब्सक्रिप्शन हासिल की है. सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार QIB, NII और रिटेल कैटेगरी में निवेशकों का रुझान अलग-अलग रहा. दोनों IPO का अलॉटमेंट 11 दिसंबर और लिस्टिंग 15 दिसंबर को होगी. निवेशक अब लिस्टिंग गेन की संभावनाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

आईपीओ न्यूज Image Credit: money9live.com

Corona Remedies IPO VS Wakefit Innovations IPO: Corona Remedies IPO और Wakefit Innovations IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 दिसंबर को खुला था और 10 दिसंबर को बंद हुआ है. दोनों ही IPO में निवेशकों का रुझान ठीक-ठाक देखने को मिला है. सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद एक IPO के जीएमपी में तेजी आई है, जबकि दूसरे में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं कि आखिरी दिन तक दोनों का सब्सक्रिप्शन कितना रहा और कौन-सा IPO मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.

Corona Remedies IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Corona Remedies IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 137.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे अधिक हलचल QIB कैटेगरी में देखी गई, जहां यह 278.52 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके अलावा NII कैटेगरी में 208.88 गुना और रिटेल कैटेगरी में 28.73 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. कुल मिलाकर, 45,71,882 शेयर के मुकाबले 62,65,41,356 शेयर की बोली प्राप्त हुई.

Corona Remedies IPO: GMP में तेजी

Corona Remedies IPO के जीएमपी में आज तेजी देखी गई है. investorgain के अनुसार, इसका जीएमपी 270 रुपये से बढ़कर 318 रुपये हो गया है. इसके आधार पर IPO का संभावित लिस्टिंग प्राइस 1062 रुपये के मुकाबले लगभग 1380 रुपये हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 29.94 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 4452 रुपये का लाभ मिल सकता है.

Corona Remedies IPO: कब होगी लिस्टिंग

655.37 करोड़ रुपये के इस IPO का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होने की संभावना है. इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को तय है. मजबूत सब्सक्रिप्शन के कारण निवेशकों की नजर इस IPO की लिस्टिंग पर टिकी हुई है.

Wakefit Innovations IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Wakefit Innovations IPO आखिरी दिन तक 2.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 3,63,53,276 शेयर के मुकाबले 9,16,72,644 शेयर की बोली प्राप्त हुई. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में रहा, जहां यह 3.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIB कैटेगरी में 3.04 गुना, जबकि NII कैटेगरी में 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.

Wakefit Innovations IPO: GMP का हाल

Wakefit Innovations IPO का जीएमपी आज 2 रुपये से गिरकर 0 रुपये पर आ गया है. यह संकेत देता है कि इसकी लिस्टिंग फ्लैट रहने की संभावना है. इस IPO का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होगा और इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: SBI Mutual Fund जल्द ला सकती है IPO, कंपनी ने तेज की मर्चेन्ट बैंकर चुनने की प्रक्रिया; प्रमोटर बेचेंगे 10% हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.