रिकॉर्ड हाई से 35% तक गिरकर ओवरसोल्ड जोन में पहुंचे ये 2 डिफेंस शेयर, रडार में रख सकते हैं स्टॉक

Cochin Shipyard और Mazagon Dock के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 35% तक टूटकर ओवरसोल्ड जोन के करीब हैं. टेक्निकल इंडिकेटर गहरी कमजोरी दिखा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार ट्रेंड तभी सुधरेगा जब प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों के ऊपर क्लोजिंग मिले. निवेश इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों Cochin Shipyard और Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. दोनों स्टॉक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 34%–37% तक फिसल चुके हैं और टेक्निकल इंडिकेटर बताते हैं कि शेयरों में तेज बिकवाली हावी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस गिरावट के बाद ये स्टॉक लंबे समय में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. आइये दोनों शेयरों के टेक्निकल आस्पेक्ट को समझते हैं.

ओवरसोल्ड जोन में Mazagon Dock और Cochin Shipyard

Cochin Shipyard का RSI 33.3 पर है जो ओवरसोल्ड जोन (RSI < 30) के बेहद करीब माना जाता है. इससे संकेत मिलता है कि स्टॉक में खरीदारी की तुलना में विक्रेताओं की संख्या ज्यादा है. दूसरी ओर, Mazagon Dock का RSI भी 28.8 तक गिर गया है जो सीधे तौर पर ओवरसोल्ड जोन में मौजूदगी को दर्शाता है. दोनों कंपनियों के शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग-टर्म टाइमफ्रेम में कमजोरी की पुष्टि करता है.

Cochin Shipyard

बुधवार के सत्र में Cochin Shipyard का शेयर 0.06% टूटकर ₹1,618 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹42,556 करोड़ है. गिरावट के बावजूद, यह स्टॉक पिछले 3 साल में करीब 428% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, 5 साल में इसका रिटर्न 800 प्रतिशत से अधिक रहा है. Mehta Equities के रियांक अरोड़ा का कहना है कि यह स्टॉक अब भी लंबी अवधि के अपट्रेंड में है. इसका तत्काल सपोर्ट ₹1,560–₹1,580 पर है. ₹1,650 के ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर अगला टारगेट ₹1,700–1,740 हो सकता है. वहीं, ₹1,560 से नीचे क्लोजिंग ट्रेंड को कमजोर कर सकती है

वहीं, Bonanza के Drumil Vithlani ने चेतावनी दी है कि यह स्टॉक लगातार लोअर हाइज-लोअर लोज बना रहा है और सभी EMAs के नीचे ट्रेड कर रहा है. उनका कहना है कि अभी नई पोजीशन लेना लेना उचित नहीं होगा. उनके मुताबिक, इसका सपोर्ट ₹1,600 और ₹1,400 पर है. वहीं, रेजिस्टेंस: ₹1,800–₹1,850 है.

Mazagon Dock

Mazagon Dock का शेयर आज लगभग स्थिर रहा और ₹2,439 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹100490 करोड़ है. यह स्टॉक अपने हाई ₹3,778 से करीब 35% गिर चुका है, लेकिन दो साल में 139% और तीन साल में 458% रिटर्न दे चुका है. Mehta Equities के रियांक अरोड़ा ने कहा कि स्टॉक तेजी के बाद कंसॉलिडेशन में है और ₹2,400–2,430 पर मजबूत सपोर्ट है और ₹2,520 के ऊपर जाने पर तेजी फिर शुरू हो सकती है. उन्होंने इसके शॉर्ट-टर्म टारगेट ₹2,580–₹2,640 बताए हैं.

SMC Global के Shitij Gandhi के अनुसार, Mazagon Dock में डिसेंडिंग ट्रायंगल ब्रेकडाउन दिख रहा है. ₹2,650 के नीचे क्लोजिंग ने कमजोरी की पुष्टि कर दी है. अगर स्टॉक इस स्तर को दोबारा जल्द नहीं पाता है तो गिरावट ₹2,500–₹2,450 तक जा सकती है.

चार्ट सोर्स-Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.