सेबी ने Molbio Diagnostics, Leap India और Foodlink समेत 5 IPO को दी मंजूरी, दो कंपनियों के इश्यू पर रोक
SEBI ने Molbio Diagnostics, Leap India, Foodlink F&B, Technocraft Ventures और Eldorado Agritech के IPO को मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों को अब अगले एक साल में पब्लिक इश्यू लाने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं Inox Clean Energy और Sky Alloys ने अपने IPO दस्तावेज वापस ले लिए हैं.
भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI ने पांच कंपनियों के IPO प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है. इनमें Molbio Diagnostics, Leap India, Foodlink F&B Holdings, Technocraft Ventures और Eldorado Agritech को मिले ऑब्जर्वेशन के बाद अब ये कंपनियां अगले एक साल के भीतर अपना IPO लॉन्च कर सकेंगी. वहीं Inox Clean Energy और Sky Alloys and Power ने अपने ड्राफ्ट दस्तावेज वापस लेकर पब्लिक ऑफर की योजना रोक दी है.
Molbio Diagnostics को मंजूरी
गोवा आधारित Molbio Diagnostics को SEBI ने 1 दिसंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है. Temasek होल्डिंग्स और Motilal Oswal समर्थित यह कंपनी पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) मॉलिक्युलर टेस्टिंग सेगमेंट में लीडर है. कंपनी Truenat नामक PCR आधारित प्लेटफॉर्म पर 30 बीमारियों की रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्टिंग उपलब्ध कराती है. अगस्त में दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक कंपनी 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा निवेशक करीब 1.25 करोड़ शेयर बेचेंगे. हाइब्रिड हेल्थटेक मॉडल के कारण यह IPO हेल्थकेयर सेक्टर में निवेशकों की खास रुचि आकर्षित कर सकता है.
Leap India का 2,400 करोड़ रुपये का इश्यू
KKR समर्थित सप्लाई चेन सॉल्यूशन और पैलेट रेंटल कंपनी Leap India को 5 दिसंबर को SEBI की मंजूरी प्राप्त हुई. कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेक्टर से सीधा जुड़ा हुआ है. अगस्त में दाखिल DRHP के मुताबिक, यह कंपनी कुल 2,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. बढ़ते ई-कॉमर्स और सप्लाई चेन ऑप्टिमाइजेशन की मांग Leap India की ग्रोथ स्टोरी को मजबूत आधार देती है.
Foodlink F&B: लग्जरी केटरिंग ब्रांड के विस्तार की योजना
मुंबई की लग्जरी फूड सर्विसेज और केटरिंग कंपनी Foodlink F&B Holdings को 28 नवंबर को मंजूरी दी गई. यह कंपनी कई हाई-एंड इवेंट्स, होटल्स और अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस में अपनी सर्विसेज के लिए जानी जाती है. जून में दाखिल दस्तावेज के अनुसार, कंपनी 160 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि निवेशक और प्रमोटर्स लगभग 1.19 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचेंगे. जुटाई गई पूंजी कंपनी के विस्तार और कर्ज घटाने में उपयोग की जाएगी, जिससे इसकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हो सकती है.
Technocraft Ventures: वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन
Technocraft Ventures को 25 नवंबर को SEBI की ओर से ऑब्जर्वेशन मिला. उत्तर प्रदेश आधारित यह कंपनी सीवरेज ट्रीटमेंट और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है और सरकारी व निजी दोनों प्रकार की परियोजनाओं में सक्रिय है. कंपनी कुल 1.19 करोड़ शेयर बाजार में उतारने वाली है, जिसमें 95.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 23.76 लाख शेयरों का OFS शामिल है. जल अवसंरचना पर बढ़ते सरकारी खर्च के बीच यह IPO इंफ्रास्ट्रक्चर थीम में रुचि रखने वाले निवेशकों को आकर्षित कर सकता है.
Eldorado Agritech: एग्री-इनपुट बिजनेस
तेलंगाना की Eldorado Agritech, जो बीज और फसल सुरक्षा उत्पाद बनाती है, को 5 दिसंबर को मंजूरी मिली. कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है. इसमें 340 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, जबकि 660 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स OFS के जरिए बेचेंगे. भारत में कृषि-इनपुट बाजार में बढ़ती मांग और आधुनिक खेती की ओर बढ़ते रुझान Eldorado को एक उभरता हुआ प्लेयर बनाते हैं.
दो कंपनियों ने छोड़ा IPO का रास्ता
दूसरी ओर दो कंपनियों ने अपने IPO प्लान वापस ले लिए. उत्तर प्रदेश स्थित सोलर मॉड्यूल और सेल निर्माता Inox Clean Energy ने 5 दिसंबर को अपने गोपनीय DRHP दस्तावेज वापस ले लिए. कंपनी लगभग 6,000 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली थी. वहीं छत्तीसगढ़ स्थित Sky Alloys and Power, जिसने 1.78 करोड़ शेयरों के IPO का प्रस्ताव दायर किया था, ने भी दस्तावेज वापस लेकर फिलहाल पब्लिक इश्यू की योजना स्थगित कर दी.