Wakefit Innovations IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP धड़ाम, ₹36 से ₹0 पहुंचा, आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें शेयर मिले या नहीं

Wakefit Innovations IPO का आज अलॉटमेंट है. आप रजिस्‍ट्रार समेत एनएसई व बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. वैसे सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इस आईपीओ का प्रदर्शन सुस्‍त रहा. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी जीरो हो यगा है.

Wakefit Innovations IPO Image Credit: money9 live

Wakefit Innovations IPO Allotment: गद्दे और सोफे बनाने वाली कंपनी Wakefit Innovations Ltd का IPO अब निवेशकों के लिए अंतिम पड़ाव पर है. कंपनी के शेयर 15 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट होंगे. मगर लिस्टिंग से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लुढ़क गया है. ये 36 रुपये से गिरकर जीरो हो गया है. आज इस आईपीओ का अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है और जानना चाहते है कि आपको शेयर मिले या नहीं तो आप रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट समेत एनएसई और बीएसई पर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Wakefit IPO अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

NSE पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

GMP ने किया निराश

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Wakefit Innovations IPO का GMP जीरो हो चुका है. इसमें किसी तरह की कोई लिस्टिंग गेन का अनुमान नहीं है. इसलिए इसके अपने प्राइस बैंड 195 रुपये पर लिस्‍ट होने के संकेत है. हालांकि पहले 7 दिसंबर को इसका GMP 26 रूपये था, जो 9 दिसंबर तक गिरकर 2 रुपये पर आ गया. वहीं गुरुवार को ये जीरो पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 धुरंधर कंपनियां, तेजी से बढ़ रहा बिजनेस, शेयर कर सकते हैं कमाल

IPO डिटेल्‍स

Wakefit Innovations Ltd इस IPO के जरिए कुल 1,288.89 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसमें 1.93 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कीमत 377.18 करोड़ रुपये है, और 4.68 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जो 911.71 करोड़ रुपये के बराबर है. IPO का प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. Wakefit के आईपीओ का सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त BSE के अनुसार निवेशकों ने 9,16,72,720 शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि केवल 3,63,53,276 शेयर ही ऑफर किए गए थे, यानी IPO के अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन 2.52 गुना हुआ.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.