ICICI Prudential AMC IPO: 168 रुपये पहुंचा GMP, Angel One की सलाह ‘लगा डालो पैसे’, कर्ज मुक्त है बैलेंस शीट
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, इस IPO का करंट GMP 168 रुपये चल रहा है. इसका 150 से 162 रुपये पहुंच चुका है. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 2327 रुपये माना जा रहा है. इससे प्रति शेयर लगभग 7.48 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन बन सकता है. हालांकि, ये अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए.
ICICI Prudential AMC का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. बाजार में इसे लेकर जबरदस्त चर्चा है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) बेस्ड इश्यू है. कंपनी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं कर रही है. कुल इश्यू साइज 10,602.65 करोड़ रुपये है, जिसमें 4.90 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. पूरा इश्यू सिर्फ ऑफर फॉर सेल है, यानी कंपनी को इससे सीधे कैश नहीं मिलेगा. कंपनी के मौजूदा प्रमोटर OFS के जरिए शेयर बेचते दिखेंगे.
आईपीओ की तारीखें
ICICI Prudential AMC का आईपीओ 12 दिसंबर 2025 को खुला. यह 16 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 17 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है. जबकि कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ का प्राइस बैंड 2061 से 2165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 6 शेयर हैं, और रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 12,990 रुपये बनता है. sNII इंवेस्टर्स के लिए 16 लॉट यानी 96 शेयरों पर कुल इंवेस्टमेंट 2,07,840 रुपये होता है, जबकि bNII के लिए 77 लॉट यानी 462 शेयरों का निवेश लगभग 10,00,230 रुपये है.
ANGEL ONE का रिव्यू
ऊपरी प्राइस बैंड 2,165 रुपये पर, ICICI Prudential AMC का IPO पोस्ट-इश्यू P/E 33.07x (FY25 earnings) पर वैल्यू किया गया है. कंपनी की एक्टिव और इंडिविजुअल AUM में मजबूत लीडरशिप, बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी, हाई रिटर्न रेशियो, डेट-फ्री बैलेंस शीट और इंडस्ट्री में मजबूत ग्रोथ ट्रेंड्स इसे लंबी अवधि में अच्छे कम्पाउंडिंग की क्षमता देते हैं. इसी आधार पर, Angel One ने इस आईपीओ के लिए लॉन्ग टर्म निवेशकों को “Subscribe” की रेटिंग दी है.
GMP और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, इस IPO का करंट GMP 168 रुपये चल रहा है. इसका 150 से 162 रुपये पहुंच चुका है. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 2327 रुपये माना जा रहा है. इससे प्रति शेयर लगभग 7.48 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन बन सकता है. हालांकि, ये अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता नजर आए.
लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर Citigroup Global Markets India Pvt. Ltd. हैं, जबकि Kfin Technologies Ltd. को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
ICICI Prudential Asset Management Co. Ltd. की फाइनेंशियल ग्रोथ मजबूत है. FY24 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू में 32 फीसदी की बढ़त रही. जबकि PAT में 29 फीसदी का उछाल आया है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का क्वार्टरली एवरेज AUM (QAAUM) 10,147.6 बिलियन रुपये रहा है.
कंपनी क्या करती है?
ICICI Prudential AMC भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. जिसका आकलन Quarterly Average Assets Under Management (QAAUM) के आधार पर किया जाता है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का QAAUM 8,794.1 बिलियन रुपये रहा है. एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक की उपस्थिति के साथ, यह देश की सबसे अनुभवी AMC कंपनियों में शामिल है. म्यूचुअल फंड्स के अलावा, कंपनी Portfolio Management Services (PMS), Alternative Investment Funds (AIFs) और ऑफशोर एडवाइजरी सॉल्यूशंस भी देती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.