जल्‍द आएगा Reliance Retail IPO, डेडलाइन तय, तेजी से कर्ज घटाने और एक्‍सपेंशन में जुटी कंपनी

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Retail जल्‍द ही अपना IPO लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इसी के तहत कंपनी अपने विस्‍तार समेत कई अहम कामों पर जोर दे रही है. इतना ही नहीं कंपनी गैर मुनाफे वाले स्‍टोर्स को भी बंद कर रही है. तो कब आएगा रिलायंस रिटेल का आईपीओ, चेक करें डिटेल.

Reliance Retail IPO Image Credit: money9 live

Reliance Retail IPO: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज जल्‍द ही शेयर मार्केट में एंट्री लेने वाली है. इसके लिए कंपनी ने एक बड़ा रोडमैप तैयार कर लिया है. कंपनी प्रॉफिटेबल नेटवर्क एक्सपेंशन पर फोकस कर रही है. योजना के तहत हर साल नेट आधार पर 2,000 नए स्‍टोर जोड़ने का लक्ष्‍य है. साथ ही कंपनी तेजी से कर्ज घटा रही है. इतना ही नहीं आईपीओ कब तक आएगा इसकी भी एक डेडलाइन तय कर ली है.

कब आएगा IPO?

ईटी की रिपोर्ट में एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया गया कि Reliance Retail IPO अगले 3 साल यानी 2028 में बाजार में एंट्री ले सकता है. उनका कहना है कि अगले साल टेलीकॉम बिज़नेस का IPO, और दो साल बाद रिटेल का IPO लाने की तैयारी है. इसके लिए तेजी से कंपनी का विस्‍तार किया जा रहा है. एक्‍सपेंशन उतना ही होगा जितना नेटवर्क को प्रॉफिटेबल बनाकर वैल्यूएशन सुधार सके.

प्रॉफिटेबिलिटी पर जोर

IPO से पहले वैल्यूएशन मजबूत रखने के लिए रिलायंस रिटेल ने स्टोर की प्रॉफिटेबिलिटी पर जोर बढ़ा दिया है. FY25 में कंपनी के नॉन-करेंट बॉरोइंग्स यानी उधार 53,546 करोड़ से घटकर सिर्फ 20,464 करोड़ रुपये रह गया है. इसमें भी होल्डिंग कंपनी की इंटर-कॉरपोरेट डिपॉजिट्स वाली देनदारी 40,164 करोड़ से कम होकर 5,655 करोड़ रुपये पर आ गई है.

नॉन-प्रॉफिटेबल स्टोर्स बंद

FY22 और FY23 में रिलायंस रिटेल ने रिकॉर्ड स्पीड से स्टोर्स खोले थे. लेकिन FY24 और FY25 में कई नॉन-प्रॉफिटेबल स्टोर्स को बंद किया गया.

अब कंपनी का कहना है कि नॉन-प्रॉफिटेबल स्टोर्स बंद करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आगे हर साल नेट 2,000 स्टोर्स बढ़ाए जाएंगे. सितंबर 2025 तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 19,821 स्टोर्स थे, जिनमें से 412 उसी तिमाही में खुले थे.

यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया का इन 2 स्‍टॉक्‍स पर दांव, ऑल टाइम हाई से 66% तक डिस्‍काउंट पर कर रहें ट्रेड, क्‍या बनेंगे खरा सोना

क्विक कॉमर्स पर फोकस

रिलायंस रिटेल अब तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेगमेंट पर जोर दे रही है. अभी कंपनी एक दिन में 10 लाख ऑर्डर डिलीवर कर रही है. इसी के लिए बड़े शहरों में स्मार्ट पॉइंट ग्रॉसरी स्टोर्स को डार्क स्टोर में बदला जा रहा है. IPO की तैयारी के तहत रिलायंस ने अपना FMCG बिज़नेस अलग करके सीधे RIL की सब्सिडियरी बना दिया है. यह पुनर्गठन रिटेल बिज़नेस की संरचना को और मजबूत बनाएगा.