लिस्टिंग से पहले सोलर कंपनी के IPO के GMP ने लिया यू-टर्न, जानें अब कितने मुनाफे की उम्‍मीद, हल्दीराम, UPPCL हैं क्‍लाइंट

सोलर सॉल्‍यूशन मुहैया करानी वाली कंपनी कंपनी Solarworld Energy Solutions IPO का सब्‍स‍क्रिप्‍शन आज बंद हो रहा है. इसका GMP अच्‍छी लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है, लेकिन पहले के मुकाबले इसमें मुनाफा घटा है. सब्‍सक्रिप्‍शन में इसे कितनी बोलियां मिली है और कंपनी कितनी दमदार है, जानें पूरी डिटेल.

कंपनी सोलर EPC सर्विस देती है Image Credit: CANVA

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर एनर्जी की दिग्‍गज कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO में बोली लगाने का आ‍ज आखिरी मौका था. ये आईपीओ 23 सितंबर 2025 से खुला था, जबकि 25 सितंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन विंडो बंद हो रही है. कंपनी इसके जरिए 490 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान अभी तक इसे ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला है, जबकि ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP मुनाफे का इशारा कर रहा है, हालांकि बीते 2 दिनों में इसके जीएमपी में गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में देखना होगा कि अभी कितने लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है.

नए शेयर और OFS की थी पेशकश

490 करोड़ के इस आईपीओ में 440 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू और 50 करोड़ प्रमोटर्स की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे. IPO का प्राइस बैंड 333-351 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Solarworld Energy Solutions IPO 25 सितंबर, 2025 दोपहर 2:04बजे (तीसरे दिन) तक 24.96 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें रिटेल श्रेणी में 36.01 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 13.80 गुना और NII श्रेणी में 39.92 गुना सब्सक्राइब हुआ.

यह भी पढ़ें: HAL के हाथ लगा कुबेर का खजाना! ₹67000 करोड़ के तेजस जेट्स डील पर बनेगी बात, शेयरों ने भरा फर्राटा

GMP फायदेमंद पर लिस्टिंग गेन घटा

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Solarworld IPO का लेटेस्ट GMP 52 रुपये (25 सितंबर, दोपहर 1:33 बजे) दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 351 के मुकाबले 403 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 14.81% लिस्टिंग गेन का अनुमान है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम पहले के मुकाबले गिरा है. 23 सितंबर को इसका GMP जहां ₹65 रुपये था, वहीं ये 24 सितंबर को ये गिरकर ₹56 रुपये पर आ गया, जबकि आज इसका जीएमपी और लुढ़ककर 52 रुपये पर पहुंच गया.

दिग्‍गज क्‍लाइंटों को देती है सर्विस

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस सोलर एनर्जी सर्विसेज देती है, जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी. ये सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) का काम करती है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एथनिक फूड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड और समीक्षा सोलरवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

IPO डेट्स और अलॉटमेंट शेड्यूल

IPO ओपन: 23 सितंबर 2025

IPO क्लोज: 25 सितंबर 2025

शेयर अलॉटमेंट फाइनल: 26 सितंबर 2025

रिफंड और शेयर क्रेडिट: 29 सितंबर 2025

लिस्टिंग संभावित तारीख: 30 सितंबर 2025 (BSE और NSE दोनों पर)

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.