एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव
Trualt Bioenergy आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 80 रुपये पर टिका हुआ है। यह डेटा निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि प्राइस बैंड 496 रुपये के साथ कंपनी की लिस्टिंग की संभावनाएं मजबूत दिख रही हैं।आज के GMP को जोड़कर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 576 रुपये बैठता है.
Trualt Bioenergy IPO: ट्रूआल्ट बायोएनर्जी आईपीओ आज, 25 सितंबर को आम निवेशकों के लिए खुल गया है. एक बुक बिल्ड इश्यू है जिसकी कुल साइज 839.28 करोड़ रुपये है. इसमें 750 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू (1.51 करोड़ शेयर) और 89.28 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (0.18 करोड़ शेयर) शामिल है. यह आईपीओ 29 सितम्बर 2025 को बंद होगा. अलॉटमेंट 30 सितम्बर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है और 3 अक्टूबर 2025 को बीएसई व एनएसई पर लिस्टिंग तय है. कंपनी अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. 22 सितंबर को इसका GMP 54 रुपये था, जो 3 दिन बाद 25 सितंबर को 80 रुपये पहुंच गया.
प्राइस बैंड और मिनिमम इंवेस्टमेंट
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 472 रुपये से 496 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 30 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक को कम से कम न्यूनतम निवेश 30 शेयर और अपर प्राइस बैंड के हिसाब पर 14,880 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज प्रा.लि. रजिस्ट्रार है.
जीएमपी और लिस्टिंग अनुमान
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, Trualt Bioenergy का लेटेस्ट जीएमपी 80 रुपये (25 सितम्बर 2025, सुबह 8:32 बजे तक) दर्ज हुआ है. इसके हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 576 रुपये (496 रुपये का ऊपरी भाव + 80 रुपये जीएमपी) रहने का अनुमान है. 22 सितंबर को इसका GMP 54 रुपये था, जो 3 दिन बाद 25 सितंबर को 80 रुपये पहुंच गया. यानी प्रति शेयर लगभग 16.13 फीसदी का संभावित फायदा. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा ही हो.
कुछ अहम जानकारी
विवरण (Details) | जानकारी (Information) |
---|---|
इश्यू ओपनिंग डेट | 25 सितम्बर 2025 |
इश्यू क्लोजिंग डेट | 29 सितम्बर 2025 |
इश्यू प्राइस | ₹472.00 – ₹496.00 प्रति शेयर |
एंकर लिस्ट | Download Anchor List |
IPO लिस्टिंग | BSE, NSE |
इश्यू टाइप | Book Build Issue |
इश्यू साइज | ₹839.28 करोड़ |
फ्रेश इश्यू | ₹750.00 करोड़ |
ऑफ़र फॉर सेल | ₹89.28 करोड़ |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
कंपनी के बारे में
Trualt Bioenergy Ltd की शुरुआत 2021 में हुई थी. कंपनी बायोफ्यूल्स के प्रोडक्शन में काम करती है, खासकर एथेनॉल सेक्टर पर फोकस है. यह भारत की सबसे बड़ी एथेनॉल निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 2,000 किलो लीटर प्रति दिन (KLPD) है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की एथेनॉल प्रोडक्शन में 3.6 फीसदी मार्केट शेयर है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO के GMP में धुंआधार तेजी, एक लॉट पर ₹25600 के मुनाफे की उम्मीद; थ्रेशर, रोटावेटर बनाती है कंपनी
कंपनी का कारोबार एथेनॉल और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) दोनों में फैला है. 31 मार्च 2025 तक इसकी सब्सिडियरी लीफिनिटी के पास एक CBG प्लांट है जिसकी क्षमता 10.20 TPD है. कंपनी ने जापान की एक गैस कंपनी और सुमितोमो कॉरपोरेशन एशिया एंड ओशिनिया प्रा. लि. के साथ CBG कैपेसिटी बढ़ाने के लिए एमओयू साइन किए हैं.
अभी कंपनी के पास कर्नाटक में पांच डिस्टिलरी यूनिट हैं, जिनमें से चार मोलासेस और सिरप आधारित फीडस्टॉक्स पर चलती हैं.
वित्तीय स्थिति
Trualt Bioenergy Ltd की रेवेन्यू मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच 54 फीसदी बढ़ी है और पैट (PAT) में 361 फीसदी का उछाल आया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.