GMP ₹106! IIT-IIM और Parul जैसे बड़े University के साथ करती है काम, IPO में दांव लगाने का आज आखिरी दिन
शेयर बाजार में एक बड़े आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है. खासकर छोटे निवेशक इस ऑफर को हाथ से जाने नहीं देना चाहते. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर की गहमागहमी दिख रही है. अब नजरें इस बात पर हैं कि आखिरी दिन क्या नया रिकॉर्ड बनेगा.

IPO बाजार में एजुकेशन सेक्टर की कंपनी Jaro Institute of Technology Management and Research (Jaro Education) के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर रिटेल निवेशकों और NII ने इस ऑफर में जमकर दांव लगाया है. ग्रे मार्केट में भी शेयर की जोरदार मांग देखने को मिल रही है, जहां इसका प्रीमियम 106 रुपये तक पहुंच गया है. इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है, ऐसे में अगर आप दांव लगाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले कंपनी के आईपीओ की सारी डिटेल यहां पढ़े.
सब्सक्रिप्शन का हाल
तीसरे दिन यानी बुधवार सुबह 11.40 बजे तक Jaro Institute IPO को 3.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों का जोश साफ दिख रहा है. रिटेल कैटेगरी 3.67 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) 8.07 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट 72% भरा है. इससे साफ है कि निवेशक इस आईपीओ में जमकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
IPO की डिटेल्स
कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को खुला था और आज 25 सितंबर को इसका आखिरी दिन है. इसका प्राइस बैंड 846-890 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस ऑफर के तहत कंपनी 170 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है और प्रमोटर संजय नामदेव सालुंखे की तरफ से 280 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री (OFS) भी होगी.
आईपीओ से आने वाली रकम में से कंपनी 81 करोड़ रुपये मार्केटिंग, ब्रांड डेवलपमेंट और एडवरटाइजिंग पर खर्च करेगी. वहीं 45 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे. बाकी राशि जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.
यह भी पढ़ें: बुलडोजर बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, GMP की निकली हवा, 116 करोड़ के मेनबोर्ड इश्यू में जानें कितना दम
कंपनी और प्रबंधन
2009 में संजय सालुंखे द्वारा स्थापित Jaro Education, कई संस्थानों के साथ मिलकर डिग्री और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ऑफर करती है. कंपनी देश के बड़े शैक्षणिक संस्थान जैसे IIT और IIM के तमाम ब्रांच, पारूल यूनिवर्सिटी, Dr. MGR के तमाम ब्रांच के साथ काम करती है. इस आईपीओ के लिए Nuvama Wealth Management, Motilal Oswal Investment Advisors और Systematix Corporate Services लीड मैनेजर हैं, जबकि Bigshare Services रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में IPO की आंधी,13 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी; लिस्ट में IVF कंपनियां आगे

एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव

बुलडोजर बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, GMP की निकली हवा, 116 करोड़ के मेनबोर्ड इश्यू में जानें कितना दम
