Fabtech Technologies ला रही 230 करोड़ का IPO, 29 सितंबर से ओपन होगा सब्सक्रिप्शन
Fabtech Technologies अपना ₹230 करोड़ का IPO ला रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹181-₹191 प्रति शेयर तय किया है. इश्यू 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 1.2 करोड़ शेयर जारी होंगे.
मुंबई बेस्ड Fabtech Technologies ने अपने मेनबोर्ड आईपीओ की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 प्रति शेयर तय किया है. इश्यू 29 सितंबर 2025 को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि इस पब्लिक ऑफरिंग के जरिए वह निवेशकों से 230 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.
पूरा इश्यू फ्रेश, 1.2 करोड़ शेयर होंगे जारी
Fabtech Technologies का यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. यानी इसमें किसी भी मौजूदा प्रमोटर या शेयरहोल्डर की हिस्सेदारी घटाने की बात नहीं है. कंपनी करीब 1.2 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी और ऊपरी प्राइस बैंड पर कुल जुटाई जाने वाली रकम लगभग ₹230 करोड़ होगी.
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, अधिग्रहण और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. कंपनी ने साफ किया है कि वर्किंग कैपिटल के अलावा कंपनी एक्सपैंशन से जुड़े अवसरों को कैपिटलाइज करना चाहती है. इससे साफ है कि इश्यू का मकसद अपने बिजनेस ऑपरेशंस को और मजबूत करना और आने वाले समय में बड़े स्तर पर विस्तार करना है.
क्या करती है कंपनी?
Fabtech Technologies फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग तक की एंड-टू-एंड सर्विस देती है. यानी ग्राहक को प्लांट सेटअप से लेकर प्रोडक्शन शुरू करने तक की पूरी सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराती है.
इंटरनेशनल लेवल पर पकड़
कंपनी का बिजनेस सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. जून 2024 तक Fabtech Technologies ने 35 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और इसकी पकड़ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत है. कंपनी ने अब तक सऊदी अरब, मिस्र, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका और यूएई जैसे देशों में सफल प्रोजेक्ट्स डिलीवर किए हैं. इससे इसकी ग्लोबल प्रेजेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ग्रोथ का मजबूत रोडमैप
कंपनी के पास मजबूत इंटरनेशनल ऑर्डर बुक और एक्सपैंशन का स्पष्ट रोडमैप मौजूद है. वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Fabtech Technologies का बिजनेस मॉडल मजबूत है और कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर अनुभव भी है. हालांकि निवेशकों को प्राइसिंग, ग्रे मार्केट प्रीमियम और पहले दिन की डिमांड पर भी नजर रखनी होगी. इस पब्लिक इश्यू के प्रबंधन का जिम्मा Unistone Capital को दिया गया है, जो बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.