इस IPO के GMP में धुंआधार तेजी, एक लॉट पर ₹25600 के मुनाफे की उम्मीद; थ्रेशर, रोटावेटर बनाती है कंपनी
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. कंपनी का IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर 1 अक्टूबर 2025 को लिस्ट होगा. लिस्टिंग से पहले इसका GMP अच्छी लिस्टिंग के साइन दे रहा है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर 25600 रुपये का फायदा मिल सकता है.
Gurunanak Agriculture IPO: गुरुनानक एग्रीकल्चर इंडिया लिमिटेड का SME IPO आज यानी 24 सितम्बर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 26 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगा. यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका कुल साइज 28.80 करोड़ रुपये है. इश्यू पूरी तरह से 0.38 करोड़ नए शेयरों का है. कंपनी का IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर 1 अक्टूबर 2025 को लिस्ट होगा. इसका GMP अच्छी लिस्टिंग के साइन दे रहा है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर 25600 रुपये का फायदा मिल सकता है.
IPO प्राइस और लॉट साइज
- IPO की कीमत 75 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
- 1 लॉट साइज: 1,600 शेयर
- रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश: 2,40,000 रुपये (3,200 शेयर)
- HNI के लिए न्यूनतम निवेश: 3 लॉट (4,800 शेयर) यानी 3,60,000 रुपये
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
बुक रनिंग लीड मैनेजर Finshore Management Services Ltd., रजिस्ट्रार Cameo Corporate Services Ltd. और मार्केट मेकर Anant Securities हैं.
GMP और संभावित लिस्टिंग प्रॉफिट
गुरुनानक एग्रीकल्चर SME IPO का GMP 16 रुपये है (24 सितम्बर 2025 सुबह 7:58 बजे तक). इश्यू प्राइस 75 रुपये होने के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 91 रुपये हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 21.33 फीसदी का अनुमानित लाभ मिल सकता है. एक लॉट के हिसाब से देखें तो 25600 रुपये का फायदा मिल सकता है.
कुछ अहम जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
इश्यू ओपनिंग डेट | 24 सितम्बर 2025 |
इश्यू क्लोजिंग डेट | 26 सितम्बर 2025 |
इश्यू प्राइस | ₹75.00 प्रति शेयर |
आईपीओ लिस्टिंग | NSE SME |
इश्यू टाइप | फिक्स्ड प्राइस इश्यू |
कुल इश्यू साइज | ₹28.80 करोड़ |
मार्केट मेकर के लिए रिज़र्व | ₹1.44 करोड़ |
नेट इश्यू साइज | ₹27.36 करोड़ |
फ्रेश इश्यू | ₹27.36 करोड़ |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
कंपनी के बारे में
गुरुनानक एग्रीकल्चर इंडिया लिमिटेड खेती-बाड़ी के लिए मशीनें बनाती है. मशीनों में थ्रेशर, हार्वेस्टर, रीपर, रोटावेटर, कल्टीवेटर और भी बहुत कुछ शामिल है. कंपनी अलग-अलग फसलों के लिए थ्रेशर बनाती है जैसे कि धान, मूंगफली, गेहूं, मक्का और मल्टी-क्रॉप थ्रेशर. इसके अलावा हम हार्वेस्टर, रीपर और रोटावेटर भी बनाते हैं. हाल ही में कंपनी ने अपना कंबाइंड हार्वेस्टर लॉन्च किया है, जिसे किसानों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
इसे भी पढें-इस कंपनी को मिला ₹4427992121 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹15 से कम, विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई होल्डिंग
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का रेवेन्यू स्थिर रहा है, जबकि PAT मार्च 2025 में 147 फीसदी बढ़ा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.