सरिया बनाने वाली कंपनी का मार्केट डेब्यू आज, 102 गुना का ताबड़तोड़ मिला सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा ₹1650 मुनाफे का सिग्नल
सरिया बनाने वाली कंपनी VMS TMT IPO आज बाजार में लिस्ट होंगे. 17 सितंबर से खुले इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. उन्होंने इसमें जमकर बोलियां लगाई थीं. अब उन्हीं निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो इसका GMP कितनी लिस्टिंग गेन का दे रहा इशारा, यहां जानिए डिटेल.
VMS TMT IPO listing: स्टील सेक्टर की दमदार कंपनी VMS TMT Ltd , जो सरिया बनाने के लिए जानी जाती है, आज इसके शेयर स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने वाले हैं. इस IPO के शेयर 24 सितंबर को BSE और NSE दोनों में लिस्ट होंगे. 17 से 19 सितंबर के बीच खुले इस पब्लिक इश्यू को सब्सक्रिप्शन के दौरान गजब का रिस्पांस मिला था. निवेशकों ने इसमें जमकर बोलियां लगाई थीं. नतीजतन ये गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब निवेशकों की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है तो ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP क्या दे रहा संकेत, यहां करें चेक.
ताबड़तोड़ हुआ सब्सक्राइब
VMS TMT Ltd को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशक टूट पड़े थे. निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते यह 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. BSE डेटा के अनुसार कैटेगरी वाइज सब्सक्रिप्शन इस प्रकार हैं.
रिटेल निवेशक (RII) – 47.88 गुना
नॉन-इंस्टिट्यूशनल (NII) – 227.09 गुना
क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) – 120.80 गुना
कुल सब्सक्रिप्शन – 102.26 गुना
GMP में दे रहा मामूली फायदे का संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 24 सितंबर की सुबह 6:28 बजे तक VMS TMT का लेटेस्ट GMP ₹11 है. इसका मतलब यह है ये अपने ₹99 के अपर प्राइस बैंड से बढ़कर ₹110 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें निवेशकों को लगभग 11.11% प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. यानी इसमें उन्हें ₹1650 का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IT सेक्टर के इस शेयर ने मचाया धमाल, 1:10 रेशियो में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय, 52 वीक लो से 122% उछला
क्या करती है कंपनी?
VMS TMT Ltd एक प्रमुख थर्मो मेकेनिकली ट्रीटेड (TMT) बार यानी सरिया निर्माता है. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं और इसका फोकस क्वालिटी, स्ट्रेंथ और टिकाऊपन पर है. यह कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर भी बेचती है, जो गुजरात और अन्य राज्यों में बिकते हैं. इसकी फैक्ट्री गुजारात के अहमदाबाद के भायला गांव में है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.