इस साल इन 5 SME IPO का रहा दबदबा, निवेशकों की संपत्ति कर दी दोगुनी, क्या आपने भी लगाया था दांव!
2025 में SME IPO के बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन इस उठापटक के बीच कुछ ऐसे भी SME आईपीओ रहे जिसने निवेशकों की संपत्ति को डबल से ज्यादा कर दिया है. आइये इस साल के ऐसे ही 5 धमाकेदार SME आईपीओ के बारे में जानते हैं.
2025 में एसएमई (SME) आईपीओ बाजार काफी हद तक शांत रहा है और ज्यादातर इश्यू लिस्टिंग गेन को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. फिर भी, कुछ स्माल व मिड साइज कंपनियों ने लीक से हटकर प्रदर्शन करते हुए मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हम आपको इस साल लिस्ट हुए 5 ऐसे SME IPO के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने लिस्टिंग के बाद इस साल निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है.
Anondita Medicare
हेल्थकेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Anondita Medicare ने अपने IPO निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 145 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए इस शेयर ने अपने मेडिकल उत्पादों की जबरदस्त मांग के चलते अब तक 146% की बढ़त हासिल की है. Anondita Medicare की स्थापना मार्च 2024 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख प्रोडक्ट COBRA ब्रांड नाम वाला फ्लेवर्ड कंडोम है. नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित यूनिट में कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 562 मिलियन यूनिट है. Anondita Medicare अपने प्रोडक्ट्स को साउथ-ईस्ट एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट करती है.
Flysbs Aviation
प्राइवेट एयर चार्टर सर्विस प्रोवाइडर FlySBS Aviation ने एसएमई क्षेत्र में शानदार शुरुआत की है. यह 8 अगस्त को 225 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NSE पर लिस्ट हुआ था. इसके शेयर में अब तक 148% की वृद्धि हो चुकी है. कंपनी के शेयर सोमवार को 558 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के आगाज के वक्त से ही यह कंपनी सुर्खियां बंटोर रही है.
Cryogenic OGS
क्रायोजेनिक ओजीएस ने एसएमई IPO में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. 47 रुपये के आईपीओ मूल्य से, इस शेयर ने 204% की छलांग लगाई है. Cryogenic OGS की स्थापना 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में है. यह कंपनी स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है जो ऑयल एंड गैस, केमिकल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं. इसके प्रोडक्ट्स में हाई प्रिसिजन फिल्टर्स, डोजिंग सिस्टम, मीटर और स्किड्स शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में IOCL, BPCL और HPCL जैसी बड़ी कंपनियां हैं.
Adcounty Media
डिजिटल विज्ञापन कंपनी एडकाउंटी मीडिया इंडिया का आईपीओ भी दमदार रहा है. 85 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने के बाद इस शेयर ने 190% की छलांग लगाई है. जिससे यह 2025 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है. Adcounty Media India Limited एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है, जो ब्रांड्स को प्रमोशन से लेकर प्रदर्शन-आधारित मार्केटिंग कैंपेन चलाने में सहायता करती है. यह कंपनी विभिन्न इंडस्ट्रीज के ग्राहकों के लिए विशेष विज्ञापन रणनीतियां बनाती है और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है
Monolithisch India
Monolithisch India के शेयर 19 जून को शानदार लिस्टिंग हुई थी. 43 रुपये के इश्यू प्राइस से, इसके शेयर में अब तक 225% की उछाल आई है, यानी लिस्टिंग के कुछ ही महीनों में निवेशकों की संपत्ति तीन गुना से भी अधिक हो गई है. Monolithisch India Limited की शुरुआत साल 2018 में Mineral ग्रुप की एक कंपनी के रूप में हुई थी. रैमिंग मास का इस्तेमाल सेकेंडरी स्टील बनाने वाली फैक्ट्रियों में इंडक्शन फर्नेस (एक तरह की भट्टी) में किया जाता है. यह भारत के 80% से ज्यादा बड़े स्टील प्लांट्स को रैमिंग मास सप्लाई करती है. Monolithisch India कई बड़ी और तेजी से बढ़ती स्टील कंपनियों की पार्टनर भी है.