इन दो IPO को मिला निवेशकों से इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- किसका GMP है दमदार; इस दिन होगा बंद

Atlanta Electricals and Ganesh Consumer IPO: एक के बाद एक ताबड़तोड़ पब्लिक ऑफर खुल रहे हैं और निवेशक भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. बीते दिन यानी सोमवार 22 सितंबर को कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हुए थे, उनमें से दो गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पब्लिक ऑफर हैं.

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर आईपीओ. Image Credit: Getty image

Atlanta Electricals and Ganesh Consumer IPO: इन दिनों देश का आईपीओ बाजार गुलजार है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ पब्लिक ऑफर खुल रहे हैं और निवेशक भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. बीते दिन यानी सोमवार 22 सितंबर को कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हुए थे, उनमें से दो गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पब्लिक ऑफर हैं. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन निवेशकों ने पब्लिक इश्यू में दिलचस्पी दिखाई है. दोनों कंपनियों के आईपीओ को कितना सब्सक्रिप्शन मिला और इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है, आइए जान लेते हैं.

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ

पूर्वी भारत बेस्ड पैकेज्ड फ़ूड कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन मंगलवार 23 सितंबर को कुल 41 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 89,12,228 शेयरों के मुकाबले 36,76,228 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

किस कैटेगरी को मिला कितना सब्सक्रिप्शन?

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए निर्धारित कैटेगरी को 51 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को कुल 43 फीसदी सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 23 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 122 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.

इश्यू साइज और प्राइस बैंड

कंपनी का 409 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर बुधवार 24 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इस इश्यू के लिए 306 रुपये से 322 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.

इस आईपीओ में 130 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर और निवेशक-विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 279 करोड़ रुपये के अपर प्राइस के 86.58 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) की जाएगी. नए जारी किए गए शेयरों में से 60 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए, 45 करोड़ रुपये दार्जिलिंग में भुने हुए बेसन और बेसन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किए जाएंगे. 1936 में स्थापित, यह कंपनी मुख्य खाद्य पदार्थों, मसालों, पारंपरिक स्नैक्स और उभरते खाद्य पदार्थों की कैटेगरी में 42 प्रोडक्ट्स ऑफर करती है.

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ का जीएमपी

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, मंगलवार को गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ का जीएमपी 10 रुपये पर नजर आया. 322 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 332 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड आईपीओ

पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 3 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 65,38,439 शेयरों के मुकाबले 2,00,94,134 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 5.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और रिटेल हिस्से को कुल 2.93 गुना सब्सक्राइब किया गया.

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इश्यू साइज और प्राइस बैंड

कंपनी का 687 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार 24 सितंबर को बंद होगा. 718-754 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अनुसार, कंपनी का अपर वैल्यू लगभग 5,800 करोड़ रुपये है. गुजरात बेस्ड इस कंपनी का आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के इश्यू और 287 करोड़ रुपये के 38.1 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है.

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ का जीएमपी

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, मंगलवार को अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ का जीएमपी 120 रुपये पर नजर आया. 754 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 874 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.

यह भी पढ़ें: GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.