लग्जरी फैशन की कंपनी पर्पल स्टाइल लैब्स लाएगी IPO, सेबी के पास फाइल किया पेपर; जानें- कितना बड़ा है कारोबार
Purple Style Labs IPO: दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने मजबूत वित्तीय और ऑपरेशनल ग्रोथ दिखाई है. इसका एवरेज ऑर्डर वैल्यू वित्त वर्ष 23 में 39,499 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 56,106 रुपये हो गया.
Purple Style Labs IPO: लग्जरी फैशन प्लेटफॉर्म पर्नियाज पॉप-अप शॉप की पैरेंट कंपनी, पर्पल स्टाइल लैब्स ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 660 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने शुरुआती दस्तावेज फाइल किए हैं. सोमवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है.
कंपनी की योजना
मुंबई बेस्ड यह कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड में 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का साइज भी उसी के अनुसार कम हो जाएगा. कंपनी की योजना 363.3 करोड़ रुपये के आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, पीएसएल रिटेल में भारत में एक्सपिरियंस सेंटर और बैक-एंड कार्यालयों से संबंधित लीज देनदारियों के लिए निवेश करने की है. 128 करोड़ रुपये सेल्स और मार्केटिंग के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी.
महिलाओं के परिधान, पुरुषों के परिधान, उत्तम आभूषण, फैशन आभूषण, बच्चों के परिधान और सहायक उपकरण सहित लगभग 2.12 SKU के पोर्टफोलियो के साथ, पर्पल स्टाइल लैब 1,312 से अधिक एक्टिव डिजाइनर ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का चयन करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने मजबूत वित्तीय और ऑपरेशनल ग्रोथ दिखाई है. इसका एवरेज ऑर्डर वैल्यू वित्त वर्ष 23 में 39,499 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 56,106 रुपये हो गया. रणनीतिक लागत अनुशासन ने बिक्री और मार्केटिंग खर्च को वित्त वर्ष 23 में रेवेन्यू के 12.88 फीसदी से घटाकर वित्त वर्ष 25 में 6.77 फीसदी कर दिया है. कंज्यूमर क्वालिटी भी मजबूत हुई है, प्रति ग्राहक औसत GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज्ड वैल्यू) वित्त वर्ष 23 में 59,023 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 83,270 रुपये हो गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी
पर्पल स्टाइल लैब्स ने वित्त वर्ष 25 में अपने ऑनलाइन चैनलों और यूके स्थित प्रमुख एक्सपिरियंस सेंटर के माध्यम से 100 से अधिक देशों के ग्राहकों को सर्विस प्रदान की है. इसके अलावा, इसने अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों में भी अपनी महत्वपूर्ण पैठ बना ली है. एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को इस पब्लिक ऑफर को मैनेज करने के लिए प्रमुख मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.