Saatvik Green vs GK Energy: एक के Subscription-GMP ने मचाया तहलका, दूसरे ने किया कमाल का प्रदर्शन
एनर्जी सेक्टर की दो कंपनियों के इश्यू आज बंद हुए. दोनों ही कंपनियों के IPO ओवर सब्सक्राइब हुए हैं. लेकिन, एक का GMP और सब्सक्रिप्शन धमाकेदार रहा है. वहीं, दूसरी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. देखते हैं GMP के आधार पर किस कंपनी के निवेशकों को ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना नजर आ रही है.
Saatvik Green vs GK Energy: एनर्जी सेक्टर में निवेशकों के लिए इस महीने दो बड़े IPO आए. दोनों इश्यू को लेकर निवेशकों में उत्साह दिखा. तीन दिन बाद दोनों ही IPO ओवरसब्सक्राइब हो गए हैं. Saatvik Green Energy का प्रदर्शन औसत से बेहतर रहा. वहीं, GK Energy ने जबरदस्त सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. बहरहाल, GMP के आधार पर किस इश्यू के निवेशकों को बेहतर लाभ की संभावना दिख रही है.
सात्विक ग्रीन एनर्जी IPO
Saatvik Green Energy IPO कुल 6.93 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में निवेशकों ने 2.81 गुना सब्सक्रिप्शन किया, QIB ने 11.41 गुना और NII ने 10.57 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया. पब्लिक सब्सक्रिप्शन से पहले Anchor निवेशकों ने 57,93,547 शेयर खरीदे. जबकि, QIB ने 38,60,119 शेयर खरीदे, और NII ने कुल 28,96,100 शेयरों के लिए बिड किया. रिटेल निवेशकों ने कुल 67,57,566 शेयरों के लिए आवेदन किया. कुल जमा राशि लगभग 4,367 करोड़ रुपये रही.
आखिरी दिन GMP में आया उछाल
Saatvik Green Energy का GMP ₹15 रहा. अपर प्राइस बैंड ₹465 पर इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹480 हो गई है. इस तरह निवेशकों को करीब 3.23% प्रॉफिट की संभावना है. वहीं, Day-wise GMP ट्रेंड में देखा जाए, तो 17 सितंबर को यह ₹78 तक पहुंचा था. लेकिन, इसके बाद लगातार घटकर 22 सितंबर को ₹9 के निचले स्तर पर आ गया और आज 23 सितंबर को ₹15 पर बंद हुआ. यह संकेत देता है कि Saatvik Green Energy का GMP अब थोड़ा निचले स्तर पर है, हालांकि निवेशकों को मामूली लाभ मिल सकता है.
जीके एनर्जी आईपीओ
GK Energy IPO कुल 93.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जो इस सेक्टर की कंपनियों के लिहाज से काफी अच्छा है. रिटेल कैटेगरी में निवेशकों ने 21.78 गुना, QIB ने 193.01 गुना और NII ने 128.56 गुना सब्सक्रिप्शन किया है. पब्लिक बिडिंग से पहले Anchor इन्वेस्टर्स ने 91,03,136 शेयर की खरीद की है. वहीं, QIB ने 60,68,759 शेयरों के लिए बिड किया. NII ने 45,51,569 शेयरों के लिए आवेदन किया और रिटेल निवेशकों ने 1,06,20,327 शेयरों के लिए बिड किया. कुल जमा राशि लगभग 30,412 करोड़ रुपये रही.
रॉकेट हुआ GMP
GK Energy का GMP ₹31 रहा और प्राइस बैंड ₹153 था. अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹184 है, जिससे निवेशकों को 20.26% तक का लाभ मिलने की संभावना है. Day-wise GMP ट्रेंड में 17 सितंबर को ₹45 का highest स्तर देखा गया, जबकि 16 सितंबर को IPO लॉन्च के दिन GMP ₹0 थी. इसके बाद लगातार GMP बढ़ते हुए आज ₹31 पर बंद हुआ, जिससे यह संकेत मिलता है कि GK Energy के निवेशकों के लिए IPO बहुत मजबूत प्रदर्शन कर सकता है.
कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
जहां Saatvik Green Energy निवेशकों को मामूली 3% लाभ दे सकती है, वहीं GK Energy अपने हाई सब्सक्रिप्शन और मजबूत GMP के कारण निवेशकों को 20% से अधिक का रिटर्न देने की संभावना रखती है. निवेशकों के लिए यह स्पष्ट संकेत है कि GK Energy का IPO Saatvik Green Energy की तुलना में बेहतर अवसर दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 13 ब्रोकरेज ने किया इस IPO का रिव्यू, धांसू फाइनेंशिल, SBI-HDFC बैंक क्लाइंट; GMP भी दिखा रहा मजबूती
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.