तीन IPO की हुई धमाकेदार एंट्री, कहीं रिटेल निवेशकों का दिखा दबदबा तो किसी का GMP ₹123 पर; जानें डिटेल्स

आज, 23 सितंबर को प्राइमरी मार्केट में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO खुले हैं. इन तीनों ही आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 3 दिन का समय होगा. यानी इश्यू 25 सितंबर को बंद हो जाएंगे. इस खबर में हमने तीनों आईपीओ के इश्यू साइज से लेकर उसके जीएमपी और सब्सक्रिप्शन रेट तक की जानकारी दी है. चेक करें.

3 इश्यू की हुए एक-साथ एंट्री Image Credit: @Canva/Money9live

3 IPO Open Today: प्राइमरी मार्केट में हरियाली छाई हुई है. केवल आज यानी मंगलवार, 23 सितंबर को 10 नए इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. इनमें मेनबोर्ड और SME सेगमेंट, दोनों ही कैटेगरी के इश्यू शामिल हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट वाले 3 इश्यू की बात करने वाले हैं जिनमें से एक का जीएमपी उफान मार रहा है. इन तीनों कंपनियों के IPO का नाम- Solarworld Energy Solutions, Jaro Institute of Technology & Management Research और Anand Rathi Share & Stock Brokers है. आइए सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक की पूरी जानकारी विस्तार में देते हैं.

IPO की डिटेल्स

कंपनी का नामआईपीओ खुलने की तारीखआईपीओ बंद होने की तारीखकुल राशि जुटाना (₹ करोड़)प्राइस बैंड (₹)
Solar Energy Solutions23-सितंबर-202525-सितंबर-2025490333 – 351
Jaro Institute of Technology & Management Research23-सितंबर-202525-सितंबर-2025450846 – 890
Anand Rathi Share & Stock Brokers23-सितंबर-202525-सितंबर-2025745393 – 414

कौन कितना हुआ सब्सक्राइब?

कंपनी का नामपहले दिन कुल सब्सक्रिप्शन
Solar Energy Solutions1.29 गुना
Jaro Institute of Technology & Management Research0.92 गुना
Anand Rathi Share & Stock Brokers0.45 गुना

जीएमपी की रेस में कौन आगे?

कंपनी का नामसंभावित लिस्टिंग प्राइस (₹)तय प्राइस बैंड के मुकाबले बढ़त (%)प्रति शेयर मुनाफा (₹)प्रति लॉट मुनाफा (₹)
Solar Energy Solutions41618.52%652730
Jaro Institute of Technology & Management Research101313.82%1231968
Anand Rathi Share & Stock Brokers4498.45%351260

ये भी पढ़ें- 13 ब्रोकरेज ने किया इस IPO का रिव्यू, धांसू फाइनेंशिल, SBI-HDFC बैंक क्लाइंट; GMP भी दिखा रहा मजबूती

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.