करंट की तरह दौड़ रहा इस ट्रांसफॉर्मर कंपनी के IPO का GMP, ₹2565 मुनाफे का मौका, जानें सब्सक्रिप्शन में कितना दिखा दम
तरह-तरह के ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Atlanta Electricals के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 24 सितंबर को बंद हो रहा है. इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 सितंबर को होगी. इससे पहले ही इसका GMP भाग रहा है. इसमें अच्छी लिस्टिंग गेन के संकेत है.
Atlanta Electricals IPO: आईपीओ बाजार आजकल गुलजार है. एक के बाद एक कई कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू ला रही है. इन दिनों मार्केट में गुजरात की ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) धमाल मचा रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP फर्राटा भर रहा है. जिससे अच्छी लिस्टिंग गेन का संकेत है. इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 24 सितंबर यानी आज बंद हो रहा है. तो आखिरी दिन तक इसमें कितनी लगी बोलियां और लिस्टिंग पर इसमें कितने मुनाफे की उम्मीद है, आइए जानते हैं.
ठीक-ठाक मिला रिस्पांस
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Atlanta Electricals IPO 24 सितंबर, दोपहर 12:04 बजे (तीसरे दिन) तक कुल 7.27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 5.42 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 3.38 गुना और NII श्रेणी में 17.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का IPO 22 सितंबर से बोली के लिए खुला था.
IPO डिटेल्स
- इश्यू का कुल आकार: ₹687.3 करोड़
- फ्रेश इश्यू: ₹400 करोड़
- ऑफर फॉर सेल (OFS): ₹287.3 करोड़
- प्राइस बैंड: ₹718 से ₹754 प्रति शेयर
- लॉट साइज: न्यूनतम 19 शेयर, यानी ₹14,326 का निवेश
- एप्लिकेशन मल्टीपल्स: 19 शेयर के मल्टीपल में
- शेयर अलॉटमेंट: 25 सितंबर
- लिस्टिंग डेट: 29 सितंबर
GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
Atlanta Electricals IPO का GMP 24 सितंबर की सुबह 11:00 बजे ₹135 था. इंवेस्टरगेन के मुताबिक जीएमपी के संकेत के तहत इस आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 754 रुपये के मुकाबले ₹889 पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें प्रति शेयर 17.90% की लिस्टिंग गेन का अनुमान है. यानी इसमें ₹2565 के मुनाफे के आसार है. वैसे अटलांटा आईपीओ का GMP करंट की तरह भाग रहा है. 22 सितंबर को जहां ये महज 95 रुपये था, वहीं अब ये बढ़कर 135 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही IPO, प्राइस बैंड तय, 160 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, अमेरिका से अफ्रीका तक है पकड़
कंपनी का कारोबार
1988 में स्थापित यह गुजरात स्थित कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, इनवर्टर ड्यूटी, फर्नेस, जनरेटर और स्पेशल ड्यूटी जैसे कई प्रकार के ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी की कुल 500 मेगा वोल्ट-अम्प्स (MVA) की उत्पादन क्षमता है. इसके 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें से 4 फिलहाल सक्रिय हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.