मेगा IPO की तैयारी में PhonePe, लगभग 15 अरब डॉलर का होगा वैल्यूएशन, कंपनी ने कही ये बड़ी बात- रिपोर्ट

IPO को मैनेज करने के लिए PhonePe ने Kotak Mahindra Capital, JPMorgan Chase, Citigroup और Morgan Stanley को चुना है. कंपनी की पिछली प्राइवेट वैल्यूएशन 2023 में 12 अरब डॉलर थी. PhonePe का यह कदम उस समय आया है जब कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु की दूसरी फिनटेक कंपनी Groww ने भी SEBI के पास अपडेटेड IPO डॉक्यूमेंट जमा किए हैं.

फोन पे Image Credit: tv9 bharatvarsh

PhonePe IPO: काफी समय से चर्चित PhonePe के आईपीओ पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने अपने IPO की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट से SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट दाखिल किए हैं. इस लिस्टिंग से कंपनी करीब 1.5 अरब डॉलर (करीब 12 हजार करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है. अनुमान है कि लिस्टिंग के समय PhonePe की वैल्यूएशन लगभग 15 अरब डॉलर तक जा सकती है.

कंपनी का बयान

रायटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, PhonePe ने कहा कि उसने प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (PDRHP) SEBI, BSE और NSE के पास जमा कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस फाइलिंग का मतलब यह नहीं है कि IPO हर हाल में आएगा.

वित्तीय प्रदर्शन

पेमेंट से आगे की रणनीति

हालांकि पेमेंट बिजनेस ही PhonePe की रीढ़ है, लेकिन कंपनी अब क्रेडिट, इंश्योरेंस और स्टॉकब्रोकिंग जैसे सेक्टर में भी उतर चुकी है. हाल ही में कंपनी को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस भी मिला है, जिससे अब यह ऑनलाइन मर्चेंट पेमेंट सर्विस भी दे सकेगी. इसके अलावा PhonePe वेल्थ मैनेजमेंट और ऐप डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर भी काम कर रही है. 2022 में कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन सिंगापुर से भारत शिफ्ट किया था, जिसे घरेलू लिस्टिंग की तैयारी माना गया था.

IPO का माहौल

IPO को मैनेज करने के लिए PhonePe ने Kotak Mahindra Capital, JPMorgan Chase, Citigroup और Morgan Stanley को चुना है. कंपनी की पिछली प्राइवेट वैल्यूएशन 2023 में 12 अरब डॉलर थी. PhonePe का यह कदम उस समय आया है जब कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु की दूसरी फिनटेक कंपनी Groww ने भी SEBI के पास अपडेटेड IPO डॉक्यूमेंट जमा किए हैं.

प्रतिस्पर्धा और संभावनाएं

PhonePe पहले से ही भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनियों में से एक है और Google Pay व Paytm से सीधी टक्कर लेती है. हर महीने अरबों ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने वाली यह कंपनी अगर सफलतापूर्वक लिस्ट होती है तो यह भारत के सबसे बड़े फिनटेक IPO में से एक होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

करंट की तरह दौड़ रहा इस ट्रांसफॉर्मर कंपनी के IPO का GMP, ₹2565 मुनाफे का मौका, जानें सब्सक्रिप्‍शन में कितना दिखा दम

ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही IPO, प्राइस बैंड तय, 160 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, अमेरिका से अफ्रीका तक है पकड़

₹1250 करोड़ वाले IPO के GMP ने लगाई छलांग, ₹13 से पहुंचा ₹30, आज से दांव का मौका, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

सरिया बनाने वाली कंपनी का मार्केट डेब्‍यू आज, 102 गुना का ताबड़तोड़ मिला सब्‍सक्रिप्‍शन, GMP दे रहा ₹1650 मुनाफे का सिग्‍नल

इन दो IPO को मिला निवेशकों से इतना सब्सक्रिप्शन, जानें- किसका GMP है दमदार; इस दिन होगा बंद

लग्जरी फैशन की कंपनी पर्पल स्टाइल लैब्स लाएगी IPO, सेबी के पास फाइल किया पेपर; जानें- कितना बड़ा है कारोबार