Anand Rathi, Seshaasai समेत चारों IPO पर निवेशकों की लगी लंबी कतार, आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन में बना रिकॉर्ड
सितंबर के आखिरी हफ्ते में चार बड़े मेनबोर्ड IPO ने बाजार में जोरदार हलचल मचा दी. तीन दिन खुले इन इश्यू पर निवेशकों का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला कि सब्सक्रिप्शन के आंकड़े रिकॉर्ड पर पहुंच गए. अब सभी की नजर लिस्टिंग पर है.
शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह लगातार बना हुआ है. 23 सितंबर से खुले चार मेनबोर्ड IPO, Solarworld Energy Solutions, Anand Rathi Share, Seshaasai Technologies और Jaro Institute, 25 सितंबर को बंद हो गए. इन चारों इश्यूज में भारी सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. आखिरी दिन तक रिटेल, QIB और NII सभी कैटेगरी में निवेशकों ने जोरदार बोली लगाई. अब बाजार की नजर इनकी अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी है.
Solarworld Energy Solutions IPO
Solarworld Energy Solutions का आईपीओ कुल ₹490 करोड़ का था, जिसमें ₹440 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹50 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा. इश्यू को कुल 68.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने इसे 51.69 गुना, QIB ने 74.24 गुना और एनआईआई ने 68.21 गुना सब्सक्राइब किया.
25 सितंबर को इसका जीएमपी ₹52 रहा. प्राइस बैंड ₹351 होने के साथ अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹403 तक आंका जा रहा है, यानी करीब 14.81% की लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. अलॉटमेंट 26 सितंबर को और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.
Anand Rathi Share IPO
₹745 करोड़ के इस आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश इश्यू शामिल था. इसे निवेशकों से कुल 21.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में यह 5.11 गुना, QIB में 46.25 गुना और एनआईआई में 30.16 गुना भरा गया.
इसका जीएमपी ₹31 दर्ज किया गया. ₹414 के प्राइस बैंड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹445 रह सकता है, जो लगभग 7.49% का लाभ दिखा रहा है. इस इश्यू का अलॉटमेंट 26 सितंबर को और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.
Seshaasai Technologies IPO
₹813.07 करोड़ के इस आईपीओ में ₹480 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹333.07 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा. इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला और यह 69.64 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 9.46 गुना, QIB में 189.49 गुना और एनआईआई में 51.43 गुना बोली लगी.
इसका जीएमपी ₹56 दर्ज हुआ. ₹423 के प्राइस बैंड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹479 रह सकता है. यहां लगभग 13.24% की लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. अलॉटमेंट 26 सितंबर को और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.
Jaro Institute IPO
₹450 करोड़ के इस आईपीओ में ₹170 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹280 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा. इसे कुल 23.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में 9.15 गुना, QIB में 37.19 गुना और एनआईआई में 37.32 गुना बोली लगी.
25 सितंबर को इसका जीएमपी ₹70 रहा. ₹890 के प्राइस बैंड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹960 है, जिससे 7.87% की बढ़त का अनुमान है. अलॉटमेंट 26 सितंबर को और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: अडानी फूड बिजनेस बढ़ा रही है अपना बाजार, प्रोमोटर्स के पास है 74% हिस्सेदारी; गुरुवार को शेयरों की हुई जमकर खरीदारी
चारों आईपीओ में भारी सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों की नजर 26 सितंबर की अलॉटमेंट और 30 सितंबर की लिस्टिंग पर रहेगी. शुरुआती जीएमपी यह संकेत दे रहे हैं कि बाजार में इनकी एंट्री मजबूत हो सकती है.