इस बाहुबली कंपनी के IPO पर टूटे रिटेल इंवेस्‍टर्स, दूसरे दिन तक 3.83x सब्‍सक्राइब, GMP भी तेज, जानें कितने मुनाफे की उम्‍मीद

कस्टमाइज्ड और रिफर्बिश्ड कंस्ट्रक्शन मशीनों का निर्माण और निर्यात करने वाली कंपनी Jinkushal Industries IPO में दांव लगाने का आज दूसरा दिन था. 29 सितंबर तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी. तो किस कैटेगरी में इसे मिल रही ज्‍यादा बोली और कैसा है इसका GMP यहां चेक करें पूरी डिटेल.

jinkushal industries ipo में दांव लगाने का दूसरा दिन Image Credit: money9 live

Jinkushal Industries Limited IPO: बुलडोजर और क्रेन जैसे भारी-भरकम मशीन बनाने वाली बाहुबली कंपनी Jinkushal Industries Limited का IPO बााजर में तहलका मचा रहा है. 25 सितंबर से खुले इस आईपीओ को पहले दिन कुछ ही घंटों में पूरा सब्‍सक्राइब कर लिया गया था. वहीं बिडिंग के दूसरे दिन यानी 26 सितंबर को भी इसे निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पासं मिल रहा है. सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी रिटेल इंवेस्‍टर्स दिखा रहे हैं. इसके अलावा IPO का GMP भी तेज बना हुआ है. इसमें 29 सितंबर तक दांव लगाने का मौका है.

किस कैटेगरी में मिली ज्‍यादा बोलियां?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Jinkushal Industries IPO 26 सितंबर, 2025 दोपहर 1:14 बजे (दूसरे दिन) तक 3.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी रिटेल कैटेगरी के इंवेस्‍टरों ने दिखाई. इस श्रेणी में ये 5.61 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 0.03 गुना और NII श्रेणी में 4.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

GMP में कितना दम?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Jinkushal IPO का GMP 26 सितंबर 2025 की दोपहर 12:37 बजे तक ₹21 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 121 रुपये के मुकाबले बढ़कर ₹142 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 17.36% मुनाफे की उम्‍मीद है.

IPO की प्रमुख बातें

कंपनी का कारोबार

Jinkushal Industries कंस्ट्रक्शन मशीनरी एक्सपोर्ट की प्रमुख कंपनी है. OEM से बाहर के सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर करीब 7% है. कंपनी 30 से ज्यादा देशों में ऑपरेट करती है, जिनमें UAE, मेक्सिको, बेल्जियम, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े बाजार शामिल हैं. ये कस्टमाइज्ड और रिफर्बिश्ड कंस्ट्रक्शन मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है. कंपनी बुलडोजर और क्रेन के अलावा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसे अन्य कंस्ट्रक्शन मशीनें भी बनाती और निर्यात करती है.

यह भी पढ़ें: मुंबई की कंपनी ला रही ₹230 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्‍यू से जुटाएगी रकम, GMP दे रहा 18.32% लिस्टिंग गेन का इशारा

फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड

FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹381 करोड़ रहा, जो कि FY24 के मुकाबले 59% की ग्रोथ दिखाता है. हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 6.1% रह गया है, जो पहले 9.8% था. फिर भी, कंपनी ने ₹19 करोड़ का मुनाफा कमाकर अपनी स्थिरता को साबित किया है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.