6849% सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट के बाद लुढ़क रहा इस IPO का GMP, अगले सप्ताह होगी लिस्टिंग; ये हैं क्लाइंट

सोलर एनर्जी सर्विसेज मुहैया करने वाली कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का आईपीओ अगले सप्ताह लिस्टिंग के लिए तैयार है. निवेशकों को शेयर आवंटित हो चुके हैं. हालांकि, लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वर्तमान 351 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 11.40 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.

Solarworld Energy Solutions IPO Image Credit: Canva/ Money9

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर एनर्जी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी Solarworld अगले सप्ताह बाजार में लिस्ट हो जाएगी. IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को इसके शेयर अलॉट कर दिए गए हैं. अलॉटमेंट के बाद और लिस्टिंग से पहले इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ने गोता लगाना शुरू कर दिया है. 21 सितंबर को इसका GMP लगभग 20 फीसदी लिस्टिंग गेन की संकेत दे रहा था, जो अब गिरकर 11.40 फीसदी पर आ गया है.

GMP में गिरावट, फिर भी मुनाफे का संकेत

Solarworld IPO का लेटेस्ट GMP 40 रुपये (27 सितंबर, सुबह 11:29 बजे) दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 351 के मुकाबले 391 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 11.40 फीसदी लिस्टिंग गेन का अनुमान है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम पहले के मुकाबले गिरा है. 23 सितंबर को इसका GMP जहां 65 रुपये था, वहीं 24 सितंबर को ये गिरकर 56 रुपये पर आ गया, 26 सितंबर को लुढ़क के 52 रुपये पर आ गया. जबकि आज इसका जीएमपी और लुढ़क कर 40 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि अभी भी इसमें बदलाव होने की संभावना है.

ये हैं कंपनी के दिग्गज क्लाइंट्स

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस सोलर एनर्जी सर्विसेज देती है. इसकी स्थापना 2013 में हुई थी. ये सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी EPC का काम करती है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एथनिक फूड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड और समीक्षा सोलरवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल से 3.8 मिलियन का बंपर ऑर्डर मिलते रॉकेट हुआ इस डिफेंस कंपनी का शेयर, DRDO भी क्लाइंट; चेक करें फंडामेंटल

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?

सोलर पावर के इश्यू को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया यानी रिस्पॉन्स मिली है. आईपीओ में सबसे अधिक दिलचस्पी QIB निवेशकों ने दिखाई है. इस कैटेगरी में सबसे अधिक 74.24 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. इसके बाद NIB सेगमेंट में 68.21 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में यह 68.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

इश्यू डिटेल्स

Solarworld का IPO बिडिंग के लिए 23 सितंबर को खुला था, जो 25 को बंद हुआ. 333 रुपये से 351 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. रिटेल निवेशकों को 42 शेयर खरीदने थे, जिसके लिए उन्हें 14,742 रुपये निवेश करने पड़े. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 490 करोड़ जुटाई है. 30 सितंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.