अगले हफ्ते निवेशकों की मौज, ये 5 IPO दे सकते हैं 20% तक का तगड़ा रिटर्न, Jinkushal-Trualt भी शामिल
29 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्रायमरी मार्केट रौनक बनी रहने की संभावना है. कई आईपीओ एक के बाद एक खुलेंगे और बंद होंगे, जबकि कुछ कंपनियों की लिस्टिंग भी निर्धारित है. ग्रे मार्केट प्रीमियम के मौजूदा स्तरों के आधार पर, निवेशकों को लिस्टिंग पर कुछ आईपीओ से 20% तक का लाभ मिलने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट उन्हीं पांच चुनिंदा आईपीओ पर केंद्रित है.
IPO Listing Gain up to 20%: 29 सितंबर से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में प्रायमरी में कई आईपीओ एक के बाद एक खुलने वाले हैं. साथ ही, विभिन्न कंपनियों की लिस्टिंग भी निर्धारित है. इससे स्पष्ट है कि भारत का आईपीओ बाजार वर्तमान में काफी गुलजार है. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर, कुछ आईपीओ लिस्टिंग के साथ ही 20 फीसदी तक के लाभ का संकेत दे रहे हैं. इस रिपोर्ट में उन पांच आईपीओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिनकी लिस्टिंग से निवेशकों को 20 फीसदी तक का मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है.
Trualt Bioenergy IPO डिटेल्स
ट्रुअल्ट बायोएनर्जी का आईपीओ 25 सितंबर को खुल चुका है. 29 सितंबर बिडिंग की आखिरी तारीख है. कंपनी इसके जरिए बाजार से 839.28 करोड़ रुपये जुटा रही है. निवेशकों को कम से कम 14880 रुपये निवेश करने होंगे. इसका प्राइस बैंड 472 रुपये से 496 रुपये है. 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशक को 30 शेयर खरीदना अनिवार्य है. 28 सितंबर की सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर इसका GMP 98 रुपये है. मौजूदा जीएमपी 19.76 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर संकेत कर रहा है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है.
Jinkushal Industries IPO डिटेल्स
Jinkushal Industries का आईपीओ भी 29 सितंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी बाजार से 116.15 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसका प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये है. 120 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए 14520 रुपये निवेश करना अनिवार्य है. सुबह 6 बजकर 1 मिनट पर इसका जीएमपी 17 रुपये है. यानी लिस्टिंग गेन 14.05 फीसदी.
Solarworld Energy IPO डिटेल्स
सोलर वर्ल्ड का इश्यू बंद हो चुका है. निवेशकों को शेयर भी अलॉट हो चुके हैं. सोमवार को कंपनी बाजार में लिस्ट हो सकती है. 28 सितंबर की सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर इस इश्यू का जीएमपी 43 रुपये है. मौजूदा जीएमपी पर निवेशकों को 12.25 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकता है.
Anand Rathi Share IPO डिटेल्स
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का आईपीओ बंद हो चुका है. 30 सितंबर को कंपनी बाजार में लिस्ट हो सकती है. 28 सितंबर की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर इश्यू का जीएमपी 32 रुपये है. इस आधार पर निवेशकों को 7.73 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है.
Pace Digitek IPO डिटेल्स
पेस डिजिटेक का आईपीओ 30 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए बाजार से 819.15 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसका प्राइस बैंड 208 से 219 रुपये है. 68 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,892 रुपये निवेश करने होंगे. आज 6 बजकर 35 मिनट पर इसका जीएमपी 18 रुपये है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर 8.22 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.