अगला हफ्ता निवेशकों की बल्ले-बल्ले, डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर पर रखें नजर; यहां देखें लिस्ट
अगले सप्ताह, 29 सितंबर 2025 से शुरू, भारतीय शेयर बाजार में कई लाभदायक कॉर्पोरेट ऐक्शन की घोषणा हो रही है. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स डिविडेंड बांटेगी, जबकि जीईई, पौषक और शिल्पा मेडिकेयर बोनस शेयर देंगे. पौषक व सुमीत इंडस्ट्रीज स्टॉक स्प्लिट भी कर रही हैं. ये कदम निवेशकों को मालामाल बना सकते हैं.

Dividend, bonus, stock split Next Week:अगले सप्ताह, यानी 29 सितंबर 2025 से शुरू हो रहे सप्ताह में, भारतीय शेयर बाजार में कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट ऐक्शन होने वाली हैं. ये कार्रवाइयां निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हो सकती हैं. कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड जैसे लाभ घोषित करने जा रही हैं. इस रिपोर्ट में उन कंपनियों की जानकारी दी गई है, जो डिविडेंड वितरण, बोनस शेयर जारी करने या स्टॉक स्प्लिट के माध्यम से निवेशकों को पुरस्कृत करने वाली हैं.
Glenmark Pharmaceuticals Ltd बांटेगी डिविडेंड
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड सोमवार को 2.5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी. इसके लिए 29 सितंबर को एक्स-डिविडेंड डेट तय किया गया है. यानी उन निवेशकों को ही डिविडेंड दिया जाएगा, जिसके पास 29 सितंबर से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे.
एक्स-डिविडेंड डेट वह पहला ट्रेडिंग दिन है जब शेयर कंपनी द्वारा घोषित डिविडेंड के बिना ट्रेड करता है. इस दिन या इसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक को डिविडेंड नहीं मिलता. निवेशकों को डिविडेंड पाने के लिए शेयर को एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदना होता है
ये कंपनियां बांट रही बोनस
- GEE Ltd – जीईई लिमिटेड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है. यानी जिन निवेशक के पास 1 शेयर हैं उसे 1 शेयर मुफ्त में मिलेंगे. कंपनी ने 3 अक्टूबर को एक्स-बोनस डेट तय किया है. इसका मतलब है कि जिन इन्वेस्टर के पास 3 अक्टूबर से पहले कंपनी के शेयर होंगे उन्हें की बोनस शेयर दिए जाएंगे.
- Paushak Ltd – पौषक लिमिटेड ने 3:1 रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी जिन निवेशक के पास 1 शेयर हैं, उन्हें तीन शेयर दिए जाएंगे, लेकिन उन्हीं इन्वेस्टर को बोनस शेयर मिलेंगे जिनके पास 3 अक्टूबर तक इसके शेयर होंगे.
- Shilpa Medicare Ltd – कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी अगर आपके पास कंपनी के 1 शेयर हैं तो आपको 1 शेयर मुफ्त में मिलेंगे.
क्या होता है बोनस शेयर?
बोनस शेयर (Bonus Shares) वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को मुफ्त में देती है. ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के शेयरधारकों को उनके मौजूदा शेयर होल्डिंग के अनुपात में दिए जाते हैं.
ये कंपनियां कर रही स्टॉक स्प्लिट
पौषक लिमिटेड – इस कंपनी के 10 रुपये वाले शेयर 5 रुपये में बंट जाएंगे. यानी जिनके पास एक शेयर हैं उनके शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा और अब उनके पास दो शेयर हो जाएंगे. लेकिन स्टॉक स्प्लिक का लाभ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिसके पास 3 अक्टूबर से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे.
सुमीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड – इस कंपनी के 10 रुपये वाले शेयर 2 रुपये में बंट जाएंगे. लेकिन स्टॉक स्प्लिक का लाभ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिसके पास 3 अक्टूबर से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे. हर शेयर को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले महीने 11 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, इस दिन है मुहूर्त ट्रेडिंग, यहां देखें अक्टूबर की ट्रेडिंग लिस्ट

ये 4 मजबूत स्टॉक अपने सबसे निचले स्तर पर कर रहे कारोबार, लिस्ट में Suzlon-Berger Paints भी शामिल; चेक करें फंडामेंटल

Voda Idea के शेयर में पैसा लगाने वाले ध्यान दें, 10 रुपये के पार जा सकता है स्टॉक, लेकिन एक्सपर्ट ने किया अलर्ट
