IPO के सुस्त GMP को मिली रफ्तार, आशीष कचोलिया और बड़े निवेशकों के हाथ बढ़ाते ही चढ़ा प्रीमियम

इस कंपनी ने अपने IPO से पहले एंकर बुक राउंड में 21.29 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें आशीष कचोलिया, मुकेश अग्रवाल और सुनील सिंघानिया जैसे बड़े निवेशकों के फंड्स शामिल रहे. एंकर राउंड के बाद IPO का GMP 7 रुपये तक बढ़ गया है. जानें क्या है आईपीओ की बाकी जानकारियां और अहम तारीखें.

IPO Image Credit: AI/canva

Suba Hotels IPO GMP Surges: हॉस्पिटैलिटी चेन ऑपरेटर Suba Hotels Ltd ने अपने आईपीओ से पहले एंकर बुक राउंड को शुक्रवार, 26 सितंबर को सफलतापूर्वक पूरा किया. कंपनी ने इस राउंड से कुल 21.29 करोड़ रुपये जुटाए. खास बात यह रही कि इस एंकर बुक में दिग्गज निवेशकों से जुड़े फंड्स जैसे आशीष कचोलिया, मुकेश अग्रवाल और सुनील सिंघानिया ने भाग लिया. इस खबर के बाद से आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ गया है. अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते सोमवार, 29 सितंबर 2025 से शुरू हो रही पब्लिक बिडिंग पर हैं.

एंकर निवेशकों को कितने शेयर मिले?

Suba Hotels ने एंकर बुक राउंड में कुल 19,17,600 (यानी 19 लाख से ज्यादा) इक्विटी शेयर आवंटित किए. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये रखा गया है और कंपनी ने इन्हें 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया. यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग के जरिए दी.

टॉप निवेशक कौन थे?

इस एंकर बुक राउंड में कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया. इनमें मुकेश अग्रवाल समर्थित Sanshi Fund – I, आशीष कचोलिया समर्थित Bengal Finance & Investment Pvt. Ltd, सुनील सिंघानिया समर्थित Bharat Venture Opportunities Fund, Saint Capital Fund और Capri Global Capital Ltd शामिल हैं. सबसे बड़ी हिस्सेदारी Sanshi Fund, Bengal Finance & Investment और Bharat Venture Opportunities Fund को मिली, जिन्हें करीब 15.64 फीसदी हिस्सेदारी आवंटित की गई. दूसरे निवेशकों में Next Orbit Ventures और Jalan Chemicals Industries जैसे नाम भी शामिल हैं. कुल 12 एंकर निवेशकों को इस राउंड में हिस्सा मिला.

Suba Hotels IPO का GMP क्या है?

शनिवार, 27 सितंबर 2025 तक Suba Hotels IPO का GMP 7 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. इसका मतलब यह है कि अगर कंपनी का शेयर ऊपरी प्राइस बैंड यानी 111 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होता है, तो यह अनुमानित रूप से 118 रुपये प्रति शेयर पर खुल सकता है. यानी इसमें करीब 6.31 फीसदी का प्रीमियम दिख रहा है. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 7 रुपये और प्रति लॉट 8400 रुपये का मुनाफा हो सकता है. पहले इसका GMP शून्य पर था, लेकिन एंकर बुक राउंड के बाद इसमें तेजी आई है.

Suba Hotels IPO के डिटेल्स

29 सितंबर को खुलने वाला सुबा होटल्स आईपीओ का यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. इसमें 67,99,200 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO में कोई Offer for Sale (OFS) हिस्सा शामिल नहीं है. इश्यू के जरिये कंपनी 75.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 1,200 शेयर होंगे.

IPO बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. बुक रनिंग का जिम्मा Unistone Capital Private Limited संभाल रही है, जबकि Bigshare Services Private Limited इस इश्यू की रजिस्टार कंपनी होगी. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 3 अक्टूबर को होगा वहीं, इश्यू की लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 रखी गई है. कंपनी के शेयर NSE SME Index पर लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- 45 देशों में फैला कस्टमर बेस, डिफेंस से लेकर मेडिकल और ऑटो सेक्टर में सर्विस; IPO के लिए फाइल किया DRHP

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.