2025 के मल्टीबैगर IPO, सालभर से कम वक्त में दिया 94% से 130% तक रिटर्न; लिस्ट में Aditya Infotech भी शामिल

इस साल कई कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए और उनमें से कुछ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए. ये कंपनियां टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर से हैं. लोग अब IPO में ज्यादा रुचि ले रहे हैं क्योंकि ये अच्छा मुनाफा दे रहे हैं. आज हम 2025 की चार ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जिनके IPO ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए, यानी निवेशकों का पैसा दोगुना या उससे ज्यादा हो गया.

मल्टीबैगर आईपीओ. Image Credit: Canva

Multibagger IPO: साल 2025 में भारत में IPO का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस साल कई कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए और उनमें से कुछ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए. ये कंपनियां टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर से हैं. लोग अब IPO में ज्यादा रुचि ले रहे हैं क्योंकि ये अच्छा मुनाफा दे रहे हैं. आज हम 2025 की चार ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जिनके IPO ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए, यानी निवेशकों का पैसा दोगुना या उससे ज्यादा हो गया.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स (Quality Power Electrical Equipments)

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का IPO प्राइस 425 रुपये प्रति शेयर था. अब तक इसने 129 फीसदी का रिटर्न दिया है, यानी अगर आपने इसमें 425 रुपये लगाए तो अब आपका पैसा लगभग 974 रुपये हो गया. जब यह IPO लॉन्च हुआ, तो पहले दिन शेयर की कीमत 430-432 रुपये थी. यह IPO की कीमत से थोड़ा ही ज्यादा थी. लेकिन इसके बाद शेयर की कीमत तेजी से बढ़ी. यह कंपनी हाई-वोल्टेज बिजली के उपकरण और एनर्जी ट्रांजिशन टेक्नोलॉजी बनाती है, जैसे HVDC और FACTS. यह 210 से ज्यादा क्लाइंट्स के साथ काम करती है. इनमें फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं.

कंपनी ने 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में शानदार नतीजे दिए. इसकी इनकम 1941 मिलियन रुपये थी. यह पिछले साल से 143.6 फीसदी ज्यादा है. इसका मुनाफा 371 मिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है. भारत में HVDC और FACTS का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जिसका CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) 18 फीसदी होने की उम्मीद है. ग्लोबल स्तर पर भी बिजली के उपकरणों की मांग बढ़ रही है, क्योंकि लोग रिन्यूएबल एनर्जी और डेटा-सेंट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे रहे हैं.

कंपनी सांगली में एक नया प्लांट बना रही है. यह 2026-27 की दूसरी तिमाही में शुरू होगा. यह 3,20,000 वर्ग फीट का होगा और कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता को 9 गुना बढ़ाएगा. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक कॉइल प्रोडक्ट प्लांट होगा. कंपनी के पास 7750 मिलियन रुपये के ऑर्डर हैं.

डिटेलजानकारी
IPO डेटFebruary 14, 2025 – February 18, 2025
Listing डेटFebruary 24, 2025
CMP1017 रुपये
रिटर्न अभी तक129 फीसदी
Face Value₹10 per share
Issue Price Band₹401 to ₹425 per share
Issue Price Final₹425 per share
Lot Size26 Shares
Sale TypeFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue Size2,02,04,600 shares (aggregating up to ₹858.70 Cr)
Issue52,94,100 shares (aggregating up to ₹225.00 Cr)
Offer for Sale1,49,10,500 shares of ₹10 (aggregating up to ₹633.70 Cr)

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स (Stallion India Fluorochemicals)

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 90 रुपये प्रति शेयर पर आया था और इसने 130 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी अगर आपने 90 रुपये लगाए, तो अब आपका पैसा 207 रुपये हो गया. इस IPO को निवेशकों ने बहुत पसंद किया और यह 188 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह कंपनी रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस बनाती है, जैसे HFCs और HFOs. इनका इस्तेमाल एयर कंडीशनर, फ्रिज, फायरफाइटिंग, सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और दूसरी इंडस्ट्री में होता है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को स्टैलियन ब्रांड के नाम से बेचती है. 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की इनकम 1,105.5 मिलियन रुपये थी. यह पिछले साल से 50.3 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा 103.6 मिलियन रुपये रहा, जो 23.1 फीसदी ज्यादा है.

कंपनी ममबट्टू (आंध्र प्रदेश) में एक नया प्लांट बना रही है. यह 7200 MTPA की क्षमता वाला होगा. साथ ही, यह एक स्पेशल गैस फैसिलिटी भी बना रही है, जो हेलियम, सेमीकंडक्टर और सोलर सेल गैस के लिए होगी. कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ एक MoU साइन किया है, जिसमें 1200 मिलियन रुपये का निवेश करके R-32 रेफ्रिजरेंट गैस का प्लांट बनाया जाएगा. यह साल 2026 में शुरू होगा.

डिटेलजानकारी
IPO डेटJanuary 16, 2025 – January 20, 2025
Listing डेटJanuary 23, 2025
CMP209 रुपये
रिटर्न अभी तक130 फीसदी
Face वैल्यू₹10 per share
Issue प्राइस बैंड₹85 to ₹90 per share
Issue प्राइस फाइनल₹90 per share
लॉट साइज165 Shares
Sale टाइपFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue साइज2,21,61,396 shares (aggregating up to ₹199.45 Cr)
फ्रेश इश्यू1,78,58,740 shares (aggregating up to ₹160.73 Cr)

आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech)

आदित्य इन्फोटेक का IPO सिर्फ एक महीने में 103 फीसदी रिटर्न दे चुका है. यह IPO 100.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह कंपनी CP PLUS ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सरकार, रिटेल, स्कूल, बैंक, हॉस्पिटल, मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में होता है. 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 7400 मिलियन रुपये थी, जो पिछले साल से 16.4 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा 329 मिलियन रुपये रहा. यह 46.1 फीसदी ज्यादा है.

कंपनी ने IPO से मिले 3750 मिलियन रुपये से कर्ज चुकाया. इससे इसकी बैलेंस शीट मजबूत हुई. कंपनी ने अहमदाबाद में एक नया R&D सेंटर खोला है और ताइवान में भी एक सेंटर शुरू करने की योजना है. यह अपने प्रोडक्ट्स के लिए लोकल सप्लायर्स पर काम कर रही है, जिससे लागत कम होगी. कंपनी को उम्मीद है कि 2025-26 में उसकी आय 25-30 फीसदी बढ़ेगी और EBITDA मार्जिन 10-11 फीसदी रहेगा.

डिटेलजानकारी
IPO डेटJuly 29, 2025 – July 31, 2025
Listing डेटAugust 5, 2025
CMP1243 रुपये
रिटर्न अभी तक103 फीसदी
Face Value₹1 per share
Issue Price Band₹640 to ₹675 per share
Issue Price फाइनल₹675 per share
Lot साइज22 Shares
Sale टाइपFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue साइज1,92,67,928 shares (aggregating up to ₹3,000.00 Cr)
Fresh इश्यू74,16,079 shares (aggregating up to ₹500.36 Cr)
Offer for सेल1,18,51,849 shares of ₹1 (aggregating up to ₹799.64 Cr)

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स (Prostorm Info Systems)

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का IPO 105 रुपये प्रति शेयर पर आया था और इसने 94 फीसदी रिटर्न दिया. यानी 105 रुपये अब 204 रुपये हो गए. यह IPO 96.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह कंपनी पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एनर्जी सॉल्यूशंस बनाती है, जैसे UPS, इनवर्टर, लिथियम-आयन बैटरी और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स. सितंबर 2025 में कंपनी को बड़े ऑर्डर मिले, जैसे महाराष्ट्र पुलिस के लिए 1,586 मिलियन रुपये का और कर्नाटक सरकार से 457.2 मिलियन रुपये का. कंपनी हरियाणा में 1.2 GWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) फैसिलिटी बना रही है. यह साल 2026 तक शुरू होगी. इसका निवेश 250 मिलियन रुपये है.

डिटेलजानकारी
IPO डेटMay 27, 2025 – May 29, 2025
Listing डेटJune 3, 2025
CMP196 रुपये
रिटर्न अभी तक 94 फीसदी
Face Value₹10 per share
Issue Price Band₹95 to ₹105 per share
Issue Price Final₹105 per share
Lot साइज142 Shares
Sale TypeFresh Capital
Total Issue साइज1,60,00,000 shares (aggregating up to ₹168.00 Cr)

डेटा सोर्स: Chittorgarh, BSE, Equity master

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.