Fabtech Technologies IPO: खुलते ही लुढ़का GMP, सब्‍सक्रिप्‍शन की भी रफ्तार धीमी, जानें पहले दिन कितनी मिली बोलियां

Fabtech Technologies IPO 29 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है. अभी तक सब्‍सक्राइब करने की रफ्तार थोड़ी धीमी है, हालांकि रिटेल निवेशकों का भरोसा इस पर कायम है, यही वजह है कि सबसे ज्‍यादा अभी तक इसी कैटेगरी में बोलियां मिली हैं. वहीं जीएमपी मामूली फायदे की ओर इशारा कर रहा है.

fabtech ipo 29 सितंबर से खुला Image Credit: money9

Fabtech Technologies IPO: फार्मा और बायोटेक इंजीनियरिंग सेक्‍टर से जुड़ी कंपनी Fabtech Technologies का IPO आज यानी 29 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है. मुंबई की इस मेनबोर्ड IPO में 1 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे. पहले दिन दोपहर तक इस पब्लिक इश्‍यू को सब्‍सक्राइब करने की रफ्तार धीमी रही. वहीं आईपीओ के खुलते ही इसका GMP भी लुढ़क गया. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी में कितना दम है, और इस पर कितनी लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद है जानें डिटेल.

230.35 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य

Fabtech Technologies IPO के जरिए 230.35 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. ये पूरी तरह 1.21 करोड़ फ्रेश शेयरों पर आधारित है. IPO के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं, अधिग्रहण के जरिए तेजी से बढ़ने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक फैबटेक टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ 29 सितंबर, 2025 दोपहर 2:09:04 बजे (पहले दिन) तक 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यानी इसे 1,20,59,999 शेयरों के मुकाबले 65,49,825 बोलियां मिली हैं. इस पब्लिक इश्यू को रिटेल श्रेणी में 0.48 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 0.68 गुना और NII श्रेणी में 0.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

GMP में गिरावट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Fabtech Technologies IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगातार गिरता जा रहा है. 27 सितंबर को जहां ये ₹35 था, वहीं 28 सितंबर को ये गिरकर ₹20 पर आ गया, जबकि बिडिंग शुरू होने के दिन यानी 29 सितंबर को ये और लुढ़क गया और ₹10 पर पहुंच गया. अभी के GMP अनुमान के हिसाब से इसके शेयर ₹201 पर लिस्‍ट हो सकते हैं. इसमें 5.24% के फायदे की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: डिविडेंड और बोनस के ऐलान से गोली की तरह भागा ये छुटकू शेयर, कीमत 10 रुपये से भी कम, 21 अक्‍टूबर पर टिकी निगाहें

कितने लॉट के आवेदन जरूरी?

Fabtech Technologies IPO के लिए न्यूनतम आवेदन 75 शेयरों का होगा, जिसके लिए ₹14,325 निवेश करना होगा. इसमें कर्मचारियों के लिए विशेष छूट भी है, जिन्हें ₹9 प्रति शेयर की छूट मिलेगी. शेयरों का आवंटन 3 अक्टूबर तक तय कर लिया जाएगा, और 7 अक्टूबर को ये शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.

सऊदी से लेकर श्रीलंका तक कारोबार

मुंबई की यह कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. Fabtech Technologies ने जून 2024 तक 35 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जो सऊदी अरब, मिस्र, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका और यूएई जैसे देशों में फैले हैं.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

Unistone Capital इस IPO के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.