Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार सातवें दिन गिरावट, PSU बैंक चमके; टूट गए ये दिग्गज शेयर

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क- सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार, 29 सितंबर को नेगेटिव नोट पर बंद हुए, जिससे गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें सत्र तक जारी रहा. हालांकि बाजार की शुरुआत नरम रुख के साथ हुई, लेकिन कारोबारी सत्र के पहले हाफ में गति पकड़ी, लेकिन दिग्गज शेयरों से मिले कमजोर समर्थन के कारण यह बढ़त जल्द ही खत्म हो गई.

शेयर मार्केट फ्लैट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट के कारण ये दिन के उच्चतम स्तर से 500 अंक से अधिक गिर गए. आईटी, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में बढ़त के बाद सोमवार को बाजार हरे निशान में खुले और 6 दिनों से चली आ रही गिरावट पर विराम लगा. दूसरी ओर, एफएमसीजी शेयरों में भारी गिरावट ने बढ़त को सीमित कर दिया. आखिरकार बाजार लाल निशान में बंद हुआ. आज लगातार सातवां सेशन है, जब बाजार गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,364.94 पर और निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ. लगभग 1837 शेयरों में तेजी, 2163 शेयरों में गिरावट और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, अडानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स निफ्टी पर सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में नजर आए. जबकि इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी और एसबीआई के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

निफ्टी पर टॉप गेनर्स


शेयर
उछाल (%)
इंडसइंड बैंक3.7
टाइटन2.7
हिंडाल्को1.65
विप्रो1.55
एसबीआई1.55

सेक्टोरल इंडेक्स

ऑयल एंड गैस, सरकारी बैंक, एनर्जी और रियल्टी सेक्टर्स में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी पीएसयू बैंक 1.78 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ, इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.35 फीसदी और निफ्टी रियल्टी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.13 फीसदी चढ़ा.

वॉल्यूम के लिहाज से सबसे अधिक एक्टिव शेयर

वोडाफोन आइडिया (73.91 करोड़ शेयर), सम्मान कैपिटल (15.67 करोड़ शेयर) और पीसी ज्वैलर (6.97 करोड़ शेयर) एनएसई पर वॉल्यूम के लिहाज से सबसे अधिक एक्टिव शेयर रहे.

बीएसई पर 10 शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की उछाल

बीएसई पर 10 फीसदी से अधिक की उछाल वाले 10 शेयरों में बेजल इंटरनेशनल, ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी, नेचुरा ह्यू केम, वास्कॉन इंजीनियर्स और सचेता मेटल्स शामिल थे.

यह भी पढ़ें: रॉकेट बने फार्मा कंपनियों के शेयर, वॉकहार्ट का स्टॉक 10 फीसदी उछला; ल्यूपिन-सिप्ला से लेकर बायोकॉन तक में तेजी