इस EV कंपनी को रेलवे से मिला ₹13 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 6000% से ज्यादा चढ़ा भाव; देखें डिटेल

इस ईवी कंपनी को नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे, आगरा डिवीजन से 3 मेगावॉट का रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट से रेलवे को ट्रेडिशनल एनर्जी पर निर्भरता घटाने और कार्बन एमिशन कम करने में मदद मिलेगी. जानें कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

रेलवे स्टॉक Image Credit: Money9live/Canva

Servotech Renewable Power Order Railway: सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड ने इंडियन रेलवे की ओर से एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी को नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे, आगरा डिवीजन से 3 मेगावॉट का ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. कंपनी के मुताबिक, यह उपलब्धि भारतीय रेल के भरोसे को दर्शाती है और साथ ही यह कदम देश की क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है. आइए विस्तार में कंपनी के ऑर्डर और शेयर के प्रदर्शन की जानकारी देते हैं.

क्या है ऑर्डर?

समझौते के मुताबिक, सर्वोटेक इस प्रोजेक्ट की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी. इसमें सोलर पैनल्स का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. पैनल्स अलग-अलग कैपेसिटी के होंगे और आगरा डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्थलों पर लगाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट से रेलवे की सस्टेनेबिलिटी गोल्स को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेडिशनल एनर्जी पर निर्भरता कम करेगा और रिन्यूएबल एनर्जी से कार्बन एमिशन घटाने में मदद करेगा.

फोटो क्रेडिट- @NSE

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड की डायरेक्टर सारिका भाटिया ने कहा, “यह प्रोजेक्ट भारतीय रेल के हमारे प्रति विश्वास का प्रतीक है. सालों से हम लगातार प्रभावी सोलर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराते आए हैं और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स को सफलता से पूरा करके इस रिश्ते को और मजबूत बनाया है. हमें गर्व है कि हम भारतीय रेल की ग्रीन विजन का हिस्सा हैं और देशभर में उच्च-प्रदर्शन करने वाली नवीन सोलर तकनीकों के जरिए सतत ऊर्जा को अपनाने की दिशा में निरंतर योगदान देंगे.”

क्या है कंपनी का बैकग्राउंड?

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड एनएसई (NSE) में लिस्टेड कंपनी है. यह कंपनी खासतौर पर टेक्नोलॉजी-ड्रिवन EV चार्जिंग सॉल्यूशंस बनाने के लिए जानी जाती है. बीस से अधिक सालों का इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री का एक्सपीरिएंस होने की वजह से कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए AC और DC चार्जर की बड़ी रेंज तैयार की है, जो कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह की जरूरतों को पूरा करती है.

कैसा है कंपनी के शेयर का प्रदर्शन?

आज एनएसई पर सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम का शेयर 123.49 रुपये प्रति शेयर के भाव से खुला. इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉक ने 126.33 रुपये का हाई और 123 रुपये का लो छुआ. पिछले महीने के दौरान स्टॉक का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं दिखा. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.14 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. यही सिलसिला सालभर के ग्राफ में भी देखने को मिलता है, 1 साल के दौरान स्टॉक 31.41 फीसदी तक टूटा है. हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 5 साल के दौरान सर्वोटेक रिन्यूएबल के शेयर 6,105 फीसदी तक चढ़े हैं. कंपनी का मार्केट कैप 2,816 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- सरकार के EV चार्जिंग स्टेशन मिशन में इस कंपनी को सीधा फायदा, रिकॉर्ड ऑर्डर के साथ 91 देशों में बिजनेस; स्टॉक भी दमदार

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.