अनलिस्टेड मार्केट में Tata Capital के शेयरों का बुरा हाल, 50% तक टूट गए शेयर, प्राइस बैंड ने बिगाड़ा खेल?
अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली है. आईपीओ का प्राइस बैंड आने का बाद इसके शेयर 55 फीसदी तक टूट गए हैं. 25 सितंबर तक कंपनी के शेयर अनलिस्टेड शेयर 735 रुपये के भाव पर चल रहे थे, लेकिन 29 को यही शेयर 326 रुपये के भाव पर आ गए.
Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चा काफी तेज है. इससे जुड़ी अहम जानकारी बाजार में सामने आ गई है. इस IPO के जरिए यह जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. इसका IPO अक्टूबर 2025 में आने वाला है. इसके जरिए यह लगभग 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाएगी. कुछ निवेशकों में इसको लेकर काफी उत्साह है तो कईयों निवेशकों को भारी चपत का सामना भी करना पड़ा है. कंपनी के अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली है.
अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों का हाल
अनलिस्टेड जोन के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर भयंकर बिकवाली की मार को झेल रहे हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड आने के बाद इसके शेयर 55 फीसदी तक टूट गए हैं. 25 सितंबर तक कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 735 रुपये के भाव पर चल रहे थे, लेकिन 29 सितंबर को यही शेयर 326 रुपये के भाव पर चले गए. यानी शेयर 55 फीसदी टूट गए.
इश्यू का स्ट्रक्चर
इस आईपीओ में 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू 6,846.00 करोड़ रुपये होगी. वहीं, 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी वैल्यू 8,665.87 करोड़ रुपये होगी. इस तरह कुल मिलाकर 15,511.87 करोड़ रुपये का इश्यू बाजार में उतारा जाएगा.
GMP और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, मार्केट में टाटा कैपिटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 24 रुपये चल रहा है. प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 350 रुपये हो सकता है, यानी निवेशकों को लगभग 7.36 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीखें
टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 8 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. अलॉटमेंट 9 अक्टूबर 2025 को फाइनल होगा. इसके बाद कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट ( टेंटेटिव) होंगे.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 46 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,996 रुपये का निवेश करना होगा. स्मॉल एनआईआई (sNII) के लिए 14 लॉट यानी 644 शेयरों पर 2,09,944 रुपये और बिग एनआईआई (bNII) के लिए 67 लॉट यानी 3,082 शेयरों पर 10,04,732 रुपये का निवेश करना होगा.
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड है और रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड संभालेगी.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.