साल के दूसरे सबसे बड़े IPO के लिए रहें तैयार, ₹15000 करोड़ के इश्यू के साथ इस दिन दस्तक देगी LG Electronics
LG Electronics India का IPO अक्टूबर 2025 में खुलने जा रहा है. 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन खुले रहेंगे. यह IPO पूरी तरह से Offer For Sale (OFS) है, जिसमें 10.18 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. निवेशकों को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लायंसेज सेक्टर में बड़ा अवसर मिलेगा.
LG Electronics India IPO Date: दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय सब्सिडियरी LG Electronics India Ltd के IPO का कई दिनों से इंतजार था. कंपनी ने पिछले साल ही इश्यू के लिए डीआरएचपी फाइल कर दिया था लेकिन अब वह इंतजार खत्म होने वाला है. भारतीय शेयर बाजार में LG ने कदम रखने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने Red Herring Prospectus में बताया कि IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी. यह भारत में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी. इससे पहले Hyundai Motors India Ltd ने अक्टूबर पिछले साल अपना IPO लिस्ट किया था.
साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू
एलजी IPO के साइज का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लगभग 15,000 करोड़ रुपये हो सकता है. अगर ऐसा होता है तब एलजी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी इश्यू वाली कंपनी बन जाएगी. पहली कंपनी टाटा कैपिटल है जिसका इश्यू 6 सितंबर को 15,511 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ खुलने वाला है.
क्या है आईपीओ की कहानी?
LG Electronics India ने IPO के लिए SEBI में दिसंबर 2024 में दस्तावेज दाखिल किए थे, और मार्च 2025 में इसे नियामक की मंजूरी मिल गई. कंपनी के RHP के अनुसार, पैरेंट कंपनी 10.18 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेगी, जो LG Electronics India की लगभग 15 फीसदी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं. एलजी IPO पूरी तरह से Offer For Sale यानी OFS है, इसलिए जुटाया गया पैसा LG के दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी के पास जाएगा. LG Electronics India को इस IPO से कोई राशि नहीं मिलेगी.
एलजी का कारोबार?
LG Electronics India होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है. इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की इंस्टालेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है. LG Electronics India के प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, LED TV पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव शामिल हैं. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा (UP) और पुणे में स्थित हैं.
वित्तीय मोर्चे पर क्या हाल?
वित्तीय दृष्टि से, LG Electronics India का वित्तीय वर्ष समाप्त 31 मार्च 2024 तक का ऑपरेशन रेवेन्यू 64,087.97 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने पिछले सालों में घरेलू और वैश्विक बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है और घरेलू ग्राहकों के बीच विश्वसनीय ब्रांड के रूप में पहचानी जाती है. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स- Morgan Stanley India, J P Morgan India, Axis Capital, BofA Securities India और Citigroup Global Markets India है. इस IPO से निवेशकों को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लायंसेज सेक्टर में निवेश का एक बड़ा मौका मिलेगा. साथ ही, यह LG Electronics India को भारतीय बाजार में अपनी पैठ और ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में भी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.