ग्रोथ का खजाना 3 मिडकैप शेयर, एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप पिक में शामिल, मिलेगा 32% तक धांसू रिटर्न

एक्सिस सिक्योरिटीज ने तीन मिडकैप शेयरों को अक्टूबर 2025 के लिए अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है. इन स्टॉक्स में Hero MotoCorp, Prestige Estates और APL Apollo Tubes शामिल है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स में 32% तक का रिटर्न देने का दम है.

स्टॉक इन न्यूज. Image Credit: CANVA/AI

स्टॉक मार्केट में अच्छे मिडकैप शेयर निवेशकों के लिए ग्रोथ का खजाना साबित हो सकते हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अक्टूबर 2025 में तीन मिडकैप शेयरों को अपने ‘टॉप पिक्स’ में रखा है. इनमें Hero MotoCorp, Prestige Estates Projects और APL Apollo Tubes शामिल हैं. ये स्टॉक्स न सिर्फ मजबूत फंडामेंटल्स रखते हैं, बल्कि आने वाले समय में आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता भी रखते हैं.

हीरो मोटोकॉर्प

Hero MotoCorp Ltd (HMCL) भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री की बड़ी खिलाड़ी है. कंपनी की बाइक इसके कुल सेल वॉल्यूम का लगभग 94% है, जबकि स्कूटर 6% का योगदान देते हैं. HMCL की कुल बिक्री का 90% घरेलू बाजार से आता है. कंपनी की FY26 की शुरुआत पॉजिटिव ट्रैक पर हुई है, जिसमें कम ब्याज दरें, टैक्स कट और उम्मीद के मुताबिक मानसून ग्रामीण बाजार में मांग बढ़ाएगा.

नए प्रोडक्ट लॉन्च: Splendor+ XTEC 2.0, Hero Glamour 2024 और प्रीमियम मोटरसाइकिल Xtreme 250R जैसे नए मॉडल ने कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. इसके अलावा Hero ने Euler Motors में 34.1% हिस्सेदारी ली है और 2W EV मार्केट में 12–13% हिस्सेदारी बना ली है.

टारगेट: ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5,473 रुपये पर इसके शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 14% अपसाइड 6,245 रुपये का टारगेट दिया है.

प्रेस्टीज एस्टेट

Prestige Group 1986 में स्थापित भारत की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स कंपनी है. अब तक कंपनी ने 300 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स और 180 Mn sq.ft. का विकास किया है.

क्वार्टरली परफॉर्मेंस: Q1FY26 में प्री-सेल्स 12,126 करोड़ रुपये के साथ रेवेन्यू में 300% YoY ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी को NCR, Bengaluru और Mumbai में मजबूत सेल मिल रही है.

एन्युइटी पोर्टफोलियो: कंपनी के पास मौजूद ऑफिस स्पेस की ओक्युपेंसी 94% है, जबकि रिटेल स्पेस की ओक्युपेंसी 99% है. इसके साथ कंपनी का EBITDA FY26 Q1 में 1,769 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा प्रोजेक्ट्स का GDV 20,400 करोड़ है. इके साथ ही Net Debt/Equity 0.42x, FY26 में कैपेक्स के लिए पर्याप्त हेडरूम देता है.

टारगेट: CMP 1,510 रुपये पर 32% अपसाइड 2,000 रुपये का , टारगेट प्राइस दिया गया है. FY26E में EBITDA Rs 3,391 Cr और EPS Rs 31.5 है, जो कंपनी में अच्छी ग्रोथ की संभावना दिखाता है.

अपोलो ट्यूब्स

APL Apollo Tubes (APT) भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब मार्केट में अग्रणी है, जिसकी 4.3 MTPA की क्षमता और 11 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी की लीडरशिप ने कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही FY28 तक 4.5 MTPA से 6.8 MTPA क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही कंपनी ईस्ट इंडिया और एक्सपोर्ट मार्केट में विस्तार कर रही है.

लॉन्ग-टर्म विजन: FY30 तक कंपनी अपनी क्षमता 10 MTPA करने की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा हॉट-रोल्ड कोइल बेस्ड मार्केट 20% CAGR से बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा वैल्यू-एडेड सेक्टर में 0.5 MTPA स्पेशलिटी ट्यूब्स में निवेश किया है. इस तरह कंपनी के पास 2030 तक 1,000 करोड़ कैपेक्स की योजना है.

टारगेट: ब्रोकरेज रिपोर्ट में 1,686 रुपये के प्राइस पर शेयर को खरीदने की सलाह के साथ ही 16% अपसाइड 1,950 रुपये , टारगेट प्राइस दी गई है.

क्यों करें निवेश?

इन तीन मिडकैप स्टॉक्स में निवेश करने का फायदा यह है कि ये सभी अपने-अपने सेक्टर में मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ ड्राइवर्स रखते हैं. Hero MotoCorp ग्रामीण रिकवरी और EV फोकस से लाभान्वित होगा, Prestige Estates FY26 में रिकॉर्ड प्री-सेल्स और एन्युइटी पोर्टफोलियो से मजबूत वृद्धि दिखाएगा, और APL Apollo Tubes भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार का लाभ उठाएगा. कुल मिलाकर, एक्सिस सिक्योरिटीज के हिसाब से ये तीन मिडकैप्स निवेशकों को धांसू रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.