3 अक्टूबर को बंद होंगे ये 2 IPO, दोनों के GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब

3 अक्टूबर को बंद होने वाले Advance Agrolife IPO और Om Freight Forwarders IPO में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. दोनों IPO के GMP में तेजी देखने को मिली है. Om Freight Forwarders IPO अब तक 2.57 गुना और Advance Agrolife IPO 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल, QIB और NII कैटेगरी में जोरदार सब्सक्रिप्शन देखने को मिला.

आईपीओ Image Credit: Getty image

Advance Agrolife IPO vs Om Freight Forwarders IPO: भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों Advance Agrolife IPO और Om Freight Forwarders IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. इन दोनों IPO में निवेश का मौका एक दिन और मिलेगा. साथ ही इन दोनों IPO के GMP में आज तेजी देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये दोनों अब तक कितना सब्सक्राइब हुए हैं और जानेंगे कि इन दोनों IPO का GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Om Freight Forwarders IPO

Om Freight Forwarders IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर को खुला था और 3 अक्तूबर को बंद होगा. 122.31 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह IPO अब तक कुल 2.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 1.34 गुना, QIB कैटेगरी में 3.95 गुना और NII कैटेगरी में 5.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 8 अक्टूबर 2025 को होगी.

Om Freight Forwarders IPO: GMP

अगर GMP की बात करें तो Om Freight Forwarders IPO के GMP में बुधवार को तेजी देखने को मिली है. Investorgain के मुताबिक बुधवार को इसका GMP 7 रुपये रहा. ऐसे में यह अपने प्राइस 135 रुपये के मुकाबले 142 रुपये पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को 5.19 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर लगभग 777 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

Advance Agrolife IPO

Advance Agrolife IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर को खुला था और 3 अक्टूबर को बंद होगा. 192.86 करोड़ रुपये के इस IPO का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर और लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. इस IPO का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो दूसरे दिन तक यह कुल 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 1.22 गुना, QIB कैटेगरी में 3.50 गुना और NII कैटेगरी में 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ है.

Advance Agrolife IPO: GMP

Advance Agrolife IPO के GMP में भी बुधवार को तेजी देखने को मिली है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 12 रुपये रहा. ऐसे में यह अपने प्राइस 100 रुपये के मुकाबले 112 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 12 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. GMP के अनुसार, रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर लगभग 1800 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: कल बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें इस साल और कितने दिन NSE-BSE रहेंगे बंद?

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.