2855 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, अब बनाएगी रडार; इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी
DCX Systems Limited को भारत सरकार के कोचीन स्पेशल इकोनॉमिक जोन (CSEZ) से एक बड़ा औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे कंपनी अब रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर उपकरण, एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का निर्माण कर सकेगी. यह लाइसेंस कंपनी को "श्रेणी-A" के क्लासिफाइड प्रोडक्ट्स बनाने की अनुमति देता है.

DCX Systems Limited: डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी DCX Systems Limited ने 7 जुलाई को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. AS 9100D सर्टिफाइड इस कंपनी ने घोषणा की कि उसे भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कोचीन स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (CSEZ) के औद्योगिक लाइसेंसिंग सेक्शन से एक महत्वपूर्ण औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त हुआ है. यह लाइसेंस कंपनी को डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र के बेहद संवेदनशील और क्लासिफाइड प्रोडक्ट्स के निर्माण की अनुमति देता है.
क्या है लाइसेंस में खास
यह लाइसेंस 15 वर्षों के लिए वैध रहेगा. DCX Systems अब “रडार सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सिस्टम के प्रोडक्शन, असेंबली और परीक्षण” तथा “एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण एवं इंटिग्रेशन” का कार्य कर सकेगी. इस लाइसेंस के बाद DCX Systems, रक्षा मंत्रालय (MOD) के सुरक्षा मैनुअल के अनुसार “श्रेणी-A” में वर्गीकृत प्रोडक्ट्स का निर्माण कर सकेगी, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गोपनीय और संवेदनशील माना जाता है.
कहां होगा निर्माण
इन उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग कार्य एयरोस्पेस SEZ सेक्टर,बेंगलुरु में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड ने बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ तीन दिन में Jio BlackRock ने जुटाए 17800 करोड़ रुपये
इजरायली कंपनियों से है पार्टनरशिप
DCX Systems की स्थापना 2011 में हुई थी. यह एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र में सिस्टम इंटीग्रेशन, केबल मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक किटिंग में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी ने इजरायल की ELTA और IAI जैसी वैश्विक रक्षा कंपनियों के साथ मजबूत साझेदारी की है और अमेरिका, कोरिया तथा भारत जैसे बाजारों में अपनी सर्विस प्रदान करती है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
DCX Systems का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,252 करोड़ रुपये है और 31 मार्च 2025 तक इसके पास 2,855 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. कंपनी के शेयर का भाव पिछले 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 200 रुपये की तुलना में 46 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है, जो निवेशकों के बीच इसकी बढ़ती मांग को दिखा रहा है.
शेयर का हाल
DCX Systems के शेयर में सोमवार को इंट्रा डे के दौरान तेजी देखी गई. इस अवधि में शेयर में 3.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसका भाव 293.85 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने बीते एक सप्ताह में 6.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
