मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड ने बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ तीन दिन में Jio BlackRock ने जुटाए 17800 करोड़ रुपये
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में महज तीन दिनों में 17,800 करोड़ रुपये जुटाकर म्यूचुअल फंड सेक्टर में नया रिकॉर्ड बनाया है. यह भारत के लोन फंड सेगमेंट का अब तक का सबसे बड़ा NFO माना जा रहा है. इसमें 90 से अधिक संस्थागत और 67,000 से ज्यादा व्यक्तिगत निवेशकों ने भाग लिया.

Jio blackrock mutual fund: जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट) ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में 17,800 करोड़ रुपये (लगभग 2.1 बिलियन USD) का निवेश जुटाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह भारत के नकद/ऋण म्यूचुअल फंड सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा NFO माना जा रहा है.
कंपनी ने तीन फंड लॉन्च किए थे, जिसमें जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल हैं. इन फंड्स में 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से ज्यादा व्यक्तिगत निवेशकों ने भाग लिया. कंपनी ने सिर्फ तीन दिनों में यह उपलब्धि हासिल की. यह NFO 30 जून को शुरू हुआ था और 2 जुलाई को बंद हुआ.
क्या है जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक. का एक ज्वाइंट वेंचर है. ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत के प्रमुख डिजिटल और फिनटेक नेटवर्क का हिस्सा है. इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय निवेशकों को वैश्विक स्तर की निवेश रणनीतियों और तकनीकी समाधान प्रदान करना है.
इस NFO की सफलता ने जियोब्लैकरॉक को भारत की टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) में शामिल कर दिया है. यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी ने अपने पहले ही NFO के माध्यम से इतने बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित कर निवेशकों का भरोसा जीता.
निवेशकों का जबरदस्त विश्वास
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा कि संस्थागत और खुदरा निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया हमारी निवेश फिलॉसफी, रिस्क मैनेजमेंट क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है. यह भारत के बदलते निवेश परिदृश्य में हमारी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” इस NFO की सफलता के पीछे कई कारण हैं, जिनमें डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच, विविध निवेश विकल्प और आसान ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Cryogenic IPO: वड़ोदरा की कंपनी पर टूटे निवेशक, 229X सब्सक्रिप्शन, IOC-RIL क्लाइंट, जानें ऐसा क्या खास
खुदरा निवेशकों के लिए विशेष पहल
जियोब्लैकरॉक ने खुदरा निवेशकों को ध्यान में रखते हुए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ शुरू किया है. इसके तहत, निवेशक जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में अपना खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते हैं. यह पहल विशेष रूप से युवा और नए निवेशकों के लिए डिजाइन की गई है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से निवेश करना पसंद करते हैं.
Latest Stories

अब म्यूचुअल फंड में भी लो कॉस्ट गेम खेलेंगे मुकेश अंबानी, 72.2 लाख करोड़ पर नजर; 8 नए फंड करेंगे लांच

टाटा के इन 3 म्यूचुअल फंड्स ने 10 हजार रुपये की SIP को बना दिया 1 करोड़, चेक कर लीजिए नाम

क्वांट vs पराग पारिख vs JM: इन 3 फ्लेक्सी कैप फंड ने 10 साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें- सबसे टॉप कौन
