भारत के सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL का IPO बाजार में जल्द देगा दस्तक, इश्यू साइज घटा; जानें सारी डिटेल्स
अगर आप भी IPO में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो शेयर बाजार में जल्द एक बड़ी एंट्री होने जा रही है. एक जानी-मानी कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए बाजार से हजारों करोड़ जुटाने की तैयारी में है. लेकिन इसके ग्रे मार्केट भाव से जुड़ी खबर चौंकाती है.
भारतीय शेयर बाजार में एक बहुप्रतीक्षित नाम जल्द दस्तक देने जा रहा है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL का IPO जुलाई 2025 में आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इश्यू के जरिए कंपनी करीब 3,421 करोड़ रुपये जुटा सकती है. SEBI ने इस IPO को पिछले साल अक्टूबर में ही मंजूरी दे दी थी, और अब इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
NSDL ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बदलाव करते हुए इश्यू साइज घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है, जो पहले 5.73 करोड़ शेयर प्रस्तावित था. यह बदलाव मई के अंत में फाइल किए गए एडेंडम में दर्ज किया गया है.
IPO की जानकारी
इस इश्यू को NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा. ICICI Securities को इसका लीड बुक रनिंग मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि MUFG Intime India (Link Intime) को रजिस्ट्रार की भूमिका दी गई है.
क्या है GMP का हाल?
NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत में हाल ही में लगभग 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक समय ये शेयर 1,275 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो अब गिरकर 1,035 रुपये तक पहुंच गए हैं. बीते एक महीने में इन शेयरों में 17 फीसदी तक की गिरावट आई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, HDB Financial के डिस्काउंट पर लिस्ट होने का असर NSDL के ग्रे मार्केट प्राइस पर भी पड़ा है.
NSDL का कारोबार क्या है?
NSDL एक SEBI-रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है. यह कंपनी भारत के कैपिटल मार्केट में डिमैट सर्विस और ट्रेड सेटलमेंट की इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था मुहैया कराती है. NSDL की स्थापना अप्रैल 2012 में हुई थी.
यह भी पढ़ें: RattanIndia पॉवर का फिर चला जादू, 30 दिन में 35 फीसदी रिटर्न, क्या इस बार भी उठेंगे सवाल
NSDL की सबसे प्रमुख सहायक कंपनी है NSDL Payments Bank Ltd (NPBL). यह एक भुगतान बैंक है जिसकी स्थापना अगस्त 2016 में हुई और यह अक्टूबर 2018 से ऑपरेशन में है. NPBL में NSDL की 100 फीसदी हिस्सेदारी है, साथ ही इसी के पास पूरा वोटिंग पावर भी है.