RattanIndia पॉवर का फिर चला जादू, 30 दिन में 35 फीसदी रिटर्न, क्या इस बार भी उठेंगे सवाल
एक ऐसा स्मॉल कैप पावर स्टॉक जो कभी निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, अब लगातार पांचवें दिन चढ़ रहा है. जून में इसने शानदार रिटर्न दिया है और कई टेक्निकल संकेतक इसके ट्रेंड बदलने का इशारा कर रहे हैं. जानें इन दिनों कैसा है कंपनी का शेयर बाजार में हाल.

सोमवार, 7 जून को रत्तनइंडिया पावर का शेयर फिर से चर्चा में रहा. दोपहर 1 बजे तक शेयर 4 फीसदी उछाल के साथ 15.34 रुपये पहुंच गया. ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज उछाल के साथ अब तक NSE और BSE मिलाकर करीब 17 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हो चुकी है.. पिछले पांच दिनों में स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 5 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि जून महीने में ही यह तक 35% चढ़ा जो मई 2024 के बाद इसकी सबसे बड़ी मासिक तेजी है.
कभी गिरा, अब संभला; स्टॉक ने दिखाई दमदार वापसी
रत्तन इंडिया पावर के लिए बीते कुछ साल काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे. जून 2024 में यह स्टॉक 21 रुपये तक चढ़ गया था, जो 13 साल का उच्चतम स्तर था. लेकिन इसके बाद इसमें जोरदार गिरावट आई और फरवरी 2025 तक यह अपने वैल्यू का 60 फीसदी गंवा बैठा.
हालांकि मार्च 2025 में इसने 10% की तेजी के साथ वापसी की और उसके बाद से हर महीने हरे निशान में बंद हो रहा है. बीते चार महीनों में स्टॉक कुल 72% चढ़ चुका है. हालांकि इस लगातार तेजी को देखते हुए और भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखते हुए सेबी ने 10 जून 2025 को रतनइंडिया पावर लिमिटेड से वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा था.
जेन स्ट्रीट मामले के बाद सेबी बाजार के रेगुलेशन को लेकर और सख्त हो गई है और अब वह सभी कंपनियों के कदम पर नजर बनाएं हुए है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते सेबी की नजर इधर भी घूम सकती है.
अब भी ऑल टाइम हाई से काफी दूर
इस मजबूती के बावजूद, रत्तनइंडिया पावर अब भी अपने ऑल-टाइम हाई 45 रुपये से काफी नीचे है. यह स्तर अक्टूबर 2009 में, यानी लिस्टिंग के साल में बना था. इसके बाद अगले 11 सालों में से 7 साल यह स्टॉक नुकसान में बंद हुआ, जिससे इसके लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
2023 से इसमें ट्रेंड बदला और उस साल यह 126 फीसदी चढ़ा. 2024 में भी इसमें 52 फीसदी की तेजी आई और अब 2025 में अब तक यह लगभग 13 फीसदी ऊपर है.
यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर में बिकवाली का तूफान! पारस डिफेंस 8% टूटा, GRSE-Cyient भी बिखरें; इन स्टॉक ने बचा रखी है लाज
कंपनी का कारोबार और मुनाफा
रत्तनइंडिया पावर देश की प्रमुख निजी थर्मल पावर जनरेशन कंपनियों में से एक है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 2,700 मेगावॉट है (अमरावती और नासिक में संयंत्र). मार्च तिमाही में कंपनी ने 936 करोड़ रुपये की आय पर 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. पूरे वित्त वर्ष 2024–25 में कंपनी ने 3,824 करोड़ रुपये की आय पर 222 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
