Spunweb Nonwoven IPO: 61 करोड़ जुटाएगी कंपनी, 14 जुलाई को खुलेगा इश्यू; 90 से 96 रुपये है प्राइस बैंड
स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह यानी सोमवार, 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी को इस पब्लिक इश्यू के जरिये करीब 61 करोड़ रुपये जुटाने हैं. 90 से 96 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले इस इश्यू को NSE EMERGE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाना है.
SME कैटेगरी की कंपनी Spunweb Nonwoven IPO का सब्सक्रिप्शन 16 जुलाई को बंद होगा. आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 63,51,600 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जो पोस्ट-इश्यू इक्विटी कैपिटल का 26.35% है. इस आईपीओ में रिटेल कैटेगरी के निवेशकों के लिए लॉट साइज 1,200 शेयर का रखा गया है. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम निवेश 1.08 लाख रुपये का होगा.
इश्यू साइज | 63,51,600 शेयर |
प्राइस बैंड | ₹90 – ₹96 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1,200 शेयर |
इश्यू ओपनिंग डेट | 14 जुलाई, 2025 |
इश्यू क्लोजिंग डेट | 16 जुलाई, 2025 |
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म | NSE EMERGE |
इश्यू टाइप | बुक बिल्ट, 100 फीसदी फ्रेश |
स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड को 2015 में स्थापित किया गया. इसका मुख्यालय गुजरात के राजकोट में है. मोटे तौर कंपनी हाइजीन, मेडिकल और पैकेजिंग फैब्रिक बनाने का काम करती है.
क्या करती है कंपनी?
स्पनवेब नॉनवॉवन भारत में पॉलीप्रोपाइलीन स्पनबॉन्ड नॉनवॉवन फैब्रिक बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. इस तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल हाइजीन, मेडिकल, पैकेजिंग, एग्रीकल्चर और और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में होता है. उत्पादन क्षमता के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके पास हाइड्रोफोबिक, हाइड्रोफिलिक, यूवी-ट्रीटेड, सुपर-सॉफ्ट और एफआर-ट्रीटेड फैब्रिक जैसे उत्पाद बनाने की 32,640 टन प्रति वर्ष की क्षमता है.
कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल?
IPO से कंपनी को कुल 60.98 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के साथ ही एक सहायक कंपनी में निवेश और वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए करेगी. इसमें से करीब 29 करोड़ रुपये स्पनवेब नॉनवॉवन अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए करेगी. इसके अलावा 8 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए काम आएंगे.
मकसद | रकम |
वर्किंग कैपिटल (पैरेंट कंपनी) | 29 |
वर्किंग कैपिटल (सब्सिडियरी) | 10 |
कर्ज चुकाने के लिए | 8 |
सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज | 13.98* |
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू में लगातार उछाल आया है. वित्त वर्ष 23 की तुलना में वित्त वर्ष 25 में यह करीब दोगुना हो गया है. इसके अलावा EBITDA, नेट प्रॉफिट और नेट वर्थ के मामले में भी कंपनी के प्रदर्शन में ग्रोथ देखने को मिली है.
मीट्रिक | FY25 | FY24 | FY23 |
ऑपरेशनल रेवेन्यू | ₹22,635.03L | ₹14,861.14L | ₹11,591.82L |
EBITDA | ₹3,122.59L | ₹1,500.51L | ₹1,080.16L |
नेट प्रॉफिट | ₹1,079.22L | ₹544.18L | ₹112.68L |
नेट वर्थ | ₹4,504.94L | ₹2,576.67L | ₹2,032.49L |
यह भी पढ़ें: Travel Food Services IPO: 16 ब्रोकरेज और एनालिस्टों ने किया रिव्यू, 10 की सलाह लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.