Travel Food Services IPO: 16 ब्रोकरेज और एनालिस्टों ने किया रिव्यू, 10 की सलाह लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
Travel Food Services IPO के लिए सब्सक्रिप्शन जारी है. दो दिन में इस इश्यू को 26 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कुल 16 ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्टों की तरफ से इसे रिव्यू किया गया है. इनमें से 10 का कहना है कि लॉन्ग टर्म के लिए इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है.

TFS यानी ट्रैवल फूड सर्विसेज 442 ट्रैवल QSR यानी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चलाती है. भारत, मलेशिया और हांक कांग में 37 एयरपोर्ट्स पर कंपनी के 384 QSR हैं. इसके अलावा कंपनी की मौजूदगी भारत के 14 सबसे बिजी और बड़े एयरपोर्ट पर है. ये एयरपोर्ट भारत के 74 फीसदी एयर पैसेंजर ट्रैफिक को संभालते हैं. वहीं, SBI Securities के IPO Note में बताया गया है कि कंपनी के 442 QSR में से 38 देशभर के अलग-अलग हाइवे के किनारे हैं. इसके अलावा कंपनी 28 लाउंज चलाती है, जिनमें से 10 भारत के एयरपोर्ट्स पर हैं.
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह
Travel Food Services IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई को शुरू हो गया. दो दिन के भीतर कंपनी को कुल 26 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. कुल 16 ब्रोकरेज और एनालिस्टों ने इस इश्यू को रिव्यू किया है. इनमें से SBI, देवेन चोकसी रिसर्च, वेंचुरा सहित 10 रिव्यू में सलाह दी गई है कि लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
Travel Food Services IPO को सबसे ज्यादा 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 19 फीसदी और NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 25 फीसदी सब्सक्राइब किया है. कुल 2,000 करोड़ रुपये के OFS आधारित इस इश्यू के तहत अब तक एंकर इन्वेस्टर्स से 598.8 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. जबकि, अब तक हुए सब्सक्रिप्शन से 365.148 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 0.19 | 36,29,090 | 7,06,095 | 77.67 |
एनआईआई | 0.25 | 27,21,818 | 6,76,390 | 74.403 |
रिटेल | 0.3 | 63,50,909 | 19,05,904 | 209.649 |
एम्प्लोयी | 0.77 | 40,382 | 31,135 | 3.425 |
कुल | 0.26 | 1,27,42,199 | 33,19,524 | 365.148 |
क्या है GMP का हाल?
Travel Food Services IPO सब्सक्रिप्शन के साथ ही GMP के मोर्चे पर भी सुस्त नजर आ रहा है. Investorgain के मुताबिक 8 जुलाई को शाम 5:32 बजे अपडेट किए गए डाटा के मुताबिक इसका GMP 9 रुपये है. इस तरह 1100 रुपये के प्राइस बैंड पर Travel Food Services के शेयर की ग्रे मार्केट प्राइस 1109 रुपये है, जिससे 0.82 फीसदी के लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है.
कब है ऑलटमेंट और लिस्टिंग?
Travel Food Services IPO के शेड्यूल के मुताबिक 7 से 9 जुलाई, 2025 तक सब्सक्रिप्शन होना है. इसके बाद गुरुवार 10 जुलाई, 2025 को शेयरों का अलॉटमेंट होना है. वहीं, 14 जुलाई को BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग होनी है.
यह भी पढ़ें: Cryogenic OGS IPO: 695 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन और धमाकेदार GMP, अलॉटमेंट और लिस्टिंग इस दिन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने RITE Water सहित 5 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, वीवर्क के ड्राफ्ट का भी किया रिव्यू

Smartworks IPO Review: निवेशकों को SBI Securities ने दी ‘अवॉइड’ करने की सलाह, बताई ये वजह

Meta Infotech IPO पर टूट पड़े निवेशक, 166 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल
