Cryogenic OGS IPO: 695 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन और धमाकेदार GMP, अलॉटमेंट और लिस्टिंग इस दिन

Cryogenic OGS IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. 3 से 7 जुलाई के दौरान इस इश्यू को कुल 695 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू ने धमाल मचा रखा है. जानते हैं कि इसके शेयरों का अलॉटमेंट कब होना है और कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है?

क्रायोजेनिक ओजीएस आईपीओ Image Credit: money9live.com

ऑयल, गैस और केमिकल इंडस्ट्रीज के लिए High Precision मेजरमेंट और फिल्ट्रेशन इक्विपमेंट बनाने वाली Cryogenic OGS का IPO 695 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. कंपनी को भारतीय बाजार से 17.77 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसमें से 5.05 करोड़ रुपये कंपनी पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से हासिल कर चुकी है. इसके अलावा मार्केट मेकर्स से 89 लाख रुपये जुटाए हैं. वहीं, सभी कैटेगरी में मिलाकर कुल 695 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

SME कैटेगरी में लिस्ट होने जा रही Cryogenic OGS को सबसे ज्यादा 1,155.38 गुना सब्सक्रिप्शन NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से मिला है. इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी इस इश्यू को 773.70 गुना सब्सक्राइब किया है. इसके अलावा QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने यह इश्यू 209.59 गुना सब्सक्राइब किया है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनजमा रकम
एंकर इन्वेस्टर15.05
मार्केट मेकर 10.89
क्यूआईबी209.59706.31
एनआईआई1,155.382,932.36
रिटेल773.74,581.88
कुल694.98,220.55

सबसे ज्यादा शेयर किसे मिलेंगे?

Cryogenic OGS IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. कंपनी की तरफ से कुल 50,43,000 नए शेयर इश्यू किए जाने हैं. इनमें सबसे ज्यादा 35.51 हिस्सा QIB के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 10,74,000 शेयर यानी 21.30 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए 12,60,000 शेयर यानी 24.99 हिस्सा रिजर्व किया गया है.

कैटेगरीरिजर्व शेयरहिस्सेदारी
एंकर इन्वेस्टर10,74,00021.30%
मार्केट मेकर1,89,0003.75%
क्यूआईबी17,91,00035.51%
एनआईआई5,40,00010.71%
रिटेल12,60,00024.99%
कुल50,43,000100%

कितना हुआ GMP?

Cryogenic OGS IPO GMP के मोर्चे पर लगातार धमाकेदार परफॉर्म कर रहा है. Investorgain के डाटा के मुताबिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से Cryogenic OGS IPO का GMP लगातार बढ़ रहा है. सोमवार 7 जुलाई को शाम करीब 5:30 बजे इसका GMP 32 रुपये रहा. इस तरह 47 रुपये के अपर प्राइस बैंड वाले Cryogenic OGS के शेयर की ग्रे मार्केट में 79 रुपये पर डिमांड बनी हुई है, जो करीब 68.09 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Cryogenic OGS IPO के तय शेड्यूल के हिसाब से 3 से 7 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के बाद 8 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाना है. इसके बाद BSE SME पर गुरुवार 10 जुलाई को इसकी लिस्टिंग होनी है.

यह भी पढ़ें: IPO लिस्टिंग में निवेशकों को लगा झटका, Cedaar- Pushpa औंधे मुंह गिरे, जानिए किसने भरी झोली

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.